मिशाल: सरकार से हुए नाउम्मीद तो किसानों ने चंदे से खेतों के लिए कराई बोरिंग.
अगविल गांव से रंजीत हरित्र (सिटीजन जर्नलिस्ट) की रिपोर्ट
सरकार से नाउम्मीद हुए किसानों ने स्वयं सामूहिक चंदे से गांव में पटवन के लिए नलकूप लगवा ली। नेताओं से की गई फरियाद जब बेअसर हुआ तो पंचायत कर किसानों ने ऐसा करने का निर्णय लिया और खेतों को सिंचित करने के लिए स्वयं ही नलकूप लगवाई।
बेमिशाल
यह मिसाल पेश की है शेखपुरा सदर प्रखंड के अगविल गांव के किसानों ने। सिटीजन जर्नलिस्ट रंजीत बताते हैं कि ढाई लाख से तीन लाख का खर्च किसानों ने सामूहिक रुप से चंदे करके जुटाए ताकि खेतों की पटवन हो सके।
सुखार की मार झेल रहे किसान
पिछले कुछ सालों से बरसात ठीक से नहीं होने पर किसान सुखाड़ की मार झेल रहे हैं जिसकी वजह से किसानों ने खेतों को सिंचित करने के लिए सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया। किसानों के इस निर्णय से जहां सरकार और नेताओं के मुंह पर एक तमाचा है वही एक मिसाल भी पेश की है। किसान भुवनेश्वर सिंह, रामरतन सिंह की भूमिका प्रमुख है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!