• Friday, 01 November 2024
उद्यान महोत्सव से किसान को अपमानित कर भगाया

उद्यान महोत्सव से किसान को अपमानित कर भगाया

DSKSITI - Small
शेखपुरा , पटना
कृषि विभाग के द्वारा वैसे तो कागजों पर गोलमाल किए जाने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं और कागजी घोड़ा ही दौड़ाया जाता है परंतु किसानों को अपमानित भी करने में कृषि विभाग पीछे नहीं रहता। ऐसा ही मामला शुक्रवार को शेखपुरा जिले के किसानों को झेलना पड़ा। किसान पटना में आयोजित उद्यान महोत्सव शाह प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गए और वहां से उन्हें अपमानित कर भगा दिया गया। किसान को शेखपुरा जिला कृषि विभाग के द्वारा चयनित कर निबंधन करने के बाद भेजा गया परंतु वहां से उन्हें अपमानित कर लौटा दिया गया और कहा गया कि आप इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते।

कृषि विभाग की लापरवाही

यह लापरवाही स्थानीय स्तर पर कृषि विभाग और उद्यान विभाग के द्वारा किया गया है। यह अपमान का दंश झेलना पड़ा बरबीघा के माउर गांव के युवा किसान विक्की कुमार और उमंग कुमार को। दोनों किसानों ने बताया कि  विभाग के द्वारा उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुलाया गया और निबंधन किया गया।  विक्की कुमार अपने केले के घौरे को लेकर गए थे। वह 7 फीट से अधिक लंबा था। जबकि उमंग कुमार गेंदा के खास फूल को गमला सहित अपने खर्च से पटना लेकर गया । पटना जाने पर वहां बताया गया कि आप प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते। किसानों ने खूब आरजू मिन्नत की परंतु वहां के अधिकारियों ने किसान को बगैर कुछ सुने ही लौटा दिया गया। शेखपुरा जिला कृषि पदाधिकारी ने इस मामले से साफ पल्ला झाड़ते हुए अन्नभिज्ञता की बात कही जबकि निबंधन करने वाले कर्मी ने बताया कि निबंधन में कुछ गड़बड़ी हो गई इसके वजह से किसान को अपमानित होना पड़ा।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From