• Friday, 01 November 2024
डायलिसिस करा कर कोरोना से लड़े डॉ कृष्ण मुरारी

डायलिसिस करा कर कोरोना से लड़े डॉ कृष्ण मुरारी

DSKSITI - Small

किडनी खराब होने पर डायलिसिस करा-करा कर कोरोना से लड़े डॉक्टर की विदाई

शेखपुरा

शेखपुरा के सिविल सर्जन को सेवानिवृत्ति के बाद गुरुवार को विदाई दी गई। उनके विदाई के साथ-साथ कोविड-19 महामारी में बेहतर काम करने वाले चिकित्सा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित भी किया गया। विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन शहर के प्रमुख होटल के सभाकक्ष में किया गया था ।

इस न्यूज पोर्टल पर पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए संपर्क करें 9430804472

इसमें बड़ी संख्या में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस अवसर पर बोलते हुए कई लोगों ने कहा कि डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह सिविल सर्जन रहते हुए किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे और हर दूसरे दिन डायलिसिस कराने के बाद कोविड-19 से जंग में शामिल होते थे। डायलिसिस में वे कभी भी ड्यूटी के समय कराने का काम नहीं किया और वे अतिरिक्त समय में डायलिसिस करा कर फिर ड्यूटी करते रहे। अपने संबोधन में कई पदाधिकारियों ने उनके मित्रवत स्वभाव और सकारात्मक विचार की चर्चा की। इस अवसर पर मंच संचालन का काम पूर्व मुंगेर के सिविल सर्जन डॉक्टर के पुरुषोत्तम ने किया। जबकि मंच पर पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र सिंह के साथ-साथ, एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा, एसडीओ निशांत, एएसडीओ राजीव कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली इत्यादि लोग भी मौजूद रहे। सिविल सर्जन को विदाई समारोह में नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार ने बेहतर काम करने वाला सिविल सर्जन बताया। इस मौके पर डॉ अशोक कुमार ने बेहतरीन मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। इस आयोजित समारोह में विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सा प्रभारी, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From