अंधेर नगरी चौपट राजा: फर्जी कोरोना जांच का खुलासा, मैसेज मिलने से लोगों में हड़कंप
न्यूज डेस्क, पटना-शेखपुरा
बिहार में अंधेर नगरी चौपट राजा के कहावत को चरितार्थ होते देखा जा सकता है। स्थिति यह भी है कि टके सेर भाजी टके सेर खाजा कहा जा सकता है। मतलब साफ है कि जो जांच करा रहा है कोविड-19 का उसके मोबाइल पर मैसेज नहीं जा रहा है। उसको कोई देखने वाला नहीं परंतु जो जांच नहीं भी करा रहा उसके मोबाइल पर जांच कराए जाने का मैसेज आ रहा है। अंधेर नगरी चौपट राजा इसी को कहते हैं।
ऐसे कई उदाहरण के जिले में देखने को मिलती है। शेखपुरा जिले में जांच नहीं कराने वालों के मोबाइल पर भी मैसेज आ रहा है। केवल इसी जिले की बात हो तो अलग बात है। पटना जिले से भी इस तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं पटना जिले से मोबाइल पर मैसेज भेज कर पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है। जिससे जिसके मोबाइल पर मैसेज आता है उसकी हालत खराब हो जाती है। ऐसा ही मामला बरबीघा के वार्ड संख्या पांच निवासी प्रेम के मोबाइल पर मैसेज भेज कर सामने आया है । इतना ही नहीं कॉल करके हर दिन हालचाल भी लिया जा रहा है। कॉल करने वाला पटना डीएम कार्यालय से बोलने की बात कर रहा है।
जिसमें 20 मई को जांच कराने की बात कही गई है और पॉजिटिव होने की बात कही गई है जबकि वह पिछले डेढ़ महीने से अपने घर में है। कोई जाँच नही कराया। इसी तरह से पिंजरी गांव में कुमार राज के नाम पर मोबाइल पर मैसेज चला गया। जिसमें कहा गया कि आप नेगेटिव हैं। आप ने जांच कराया। जबकि वह किसी तरह की जांच भी नहीं कराया। इस तरह के मामले कई जगह से सामने आ रहे। इसी तरह का मामला बरबीघा के बुल्लाचक निवासी मनीष कुमार के मोबाइल पर आया। वह भी परेशान है।ऐसा मामला शेखपुरा नगर के कटना निवासी सुभाष कुमार के साथ भी हुआ। बगैर जांच कराए मौसेज आ गया।
केस स्टडी में लोगों को बगैर जांच मिला मैसेज
1
श्री SUBHASH KUMAR , आई०डी०- SYS-COV-BI-SKP-20-22303003 , दिनांक – 16-Apr-2021 को आपका कोरोना वायरस की जाँच के लिए सैंपल लिया गया था |Antigen जाँच में वह निगेटिव पाया गया है | मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाये रखें | किसी भी चिकित्सकीय सहायता के लिए 104 पर कॉल करें | ओटीपी नंबर : 28100027 अधिक जानकारी के लिए संजीवन एप डाउनलोड करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bihar.covid19.app धन्यवाद | -Bihar Government.
2
श्री PREM RAJ , आई०डी०- SYS-COV-BI-PTN-20-25447742 , दिनांक – 20-May-2021 को आपका कोरोना वायरस की जाँच के लिए सैंपल लिया गया था |Antigen जाँच में वह पॉजिटिव पाया गया है | कृपया आप परिवार के अन्य सदस्यों से अलग होकर रहें | स्वास्थ्य टीम शीघ्र ही आप से संपर्क करेगी | किसी भी चिकित्सकीय सहायता के लिए अविलम्ब 104 पर कॉल करें | ओटीपी नंबर : 27951664 अधिक जानकारी के लिए संजीवन एप डाउनलोड करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bihar.covid19.app धन्यवाद | -Bihar Government.
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!