• Friday, 01 November 2024
6 फरवरी इंटर की परीक्षा शुरू, बनाये गए है 12 सेंटर, कुल 10711 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

6 फरवरी इंटर की परीक्षा शुरू, बनाये गए है 12 सेंटर, कुल 10711 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक 2019 का आयोजन दिनांक 06.02.2019 से 16.02.2019 तक जिला के चयनित 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगे। परीक्षा दोनों पालियों में क्रमशः प्रथम पाली 9.30 पूर्वा॰ से 12.45 अप॰ तक एवं द्वितीय पाली 01.45 अप॰ से 05.00 बजें अपराह्न तक संचालित होगीं।

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त सम्पन्न होगीं। स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयीं है।

स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी स्टैटिक्स दण्डाधिकारी अपने परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए उत्तरदायी होगें।


सभी 12 आवंटित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा अवधि के दौरान दण्डाधिकारी सघन गस्ति का कार्य करेंगे। सभी स्टैटिक्स दण्डाधिकारी प्रतिदिन 08.00 बजें पूर्वा॰ से अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे।

सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थीयों को मुख्य प्रवेशद्वार पर सघन तलाशी लेने के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करायेंगे। महिला परीक्षार्थीयों को केवल महिला दण्डाधिकारी/महिला बल से ही तलाशी ली जायेंगी। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन भ्रमण विवरणी लाॅगबुक भरी जायेंगी।

लाॅगबुक की आपूर्ति समिति के द्वारा की जायेगी। कोई परीक्षार्थीं एवं वीक्षक मोबाईल फोन लेकर नहीं जायेंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी प्रकार का इलेक्ट्रनिक उपकरण/आवांछित कागज/चीट पूर्जा का प्रवेश भी वर्जित रहेंगा। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर एवं मुख्य स्थानों पर सी॰सी॰टीवी कैमरा लगाया जा रहा है। 500 परीक्षार्थीयों पर 01 वीडियोंग्राफर एवं प्रत्येक 25 परीक्षार्थीं पर एक वीक्षक की व्यवस्था की गयी है।

वीक्षण कार्य के लिए वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर रैंडिमाजेशन के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेंगी। सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर घ्वनि विस्तार यंत्र लगाकर आवश्यक सूचना प्रेषित करेंगे।


जोनल दण्डाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के पास कोई भी फोटो स्टेट की दुकान खुला नहीं रहें और आसपास भीड. जमा न हो। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी परीक्षा केंद्र पर 02 सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करेंगे।

परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाषा संख्या 06341-223333 है। इसके प्रभार में श्रम अधीक्षक शेखपुरा रहेंगे।

DSKSITI - Large

जिला नियंत्रण कक्ष प्रतिदिन 7.30 बजें पूर्वा॰ से 6.00 बजें अप॰ तक कार्यरत रहेंगा। सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक्स दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा गश्ती-सह-उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि परीक्षा की पवित्रता भंग करने वाले असमाजिक व्यक्ति/छात्र/छात्रा को हिरासत में ले लेंगे।

शेखपुरा नगर परिषद् में 06 परीक्षा केंद्र

रामाधीन काॅलेज, संजय गाॅधी स्मारक महिला काॅलेज, इस्लामियाॅ उच्च विद्यालय, मुरलीधर मुरारीका, डीएम हाई स्कूल एवं बरबीघा नगर परिषद् क्षेत्र-ं हाई स्कूल बरबीघा, एस॰के॰आर॰ काॅलेज, आदर्श टाउन हाई स्कूल, राज राजेश्वरी हाई स्कूल, एस॰ए॰डी॰एन पब्लिक स्कूल, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय एवं डीवाइन लाईट पब्लिक स्कूल बरबीघा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

कुल 10711 परीक्षार्थीं विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होगें।

चयनित 12 परीक्षा केंद्रों पर 06 जोनल दण्डाधिकारी प्रमोद कुमार जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, विजय शंकर जिला योजना पदाधिकारी, यतीन्द्र किशोर कुशवाहा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रतिनियुक् किये गये है। जोनल दण्डाधिकारी के पद पर सत्य प्रकाश शर्मा, अपर समाहर्ता एवं निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त, प्रतिनियुक्त किये गये है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From