• Friday, 01 November 2024
जनसंख्या दिवस पर परिवार कल्याण पखवाड़े की शुरूआत

जनसंख्या दिवस पर परिवार कल्याण पखवाड़े की शुरूआत

DSKSITI - Small

जनसंख्या दिवस पर पर्यावरण कल्याण पखवाड़े की शुरूआत

शेखपुरा

शेखपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी के द्वारा रविवार को जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार कल्याण पखवाड़ा का शुभारंभ कर दिया गया । 15 जुलाई से 31 जुलाई तक इस पखवाड़े में परिवार कल्याण के विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और इससे लाभान्वित होने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

जानकारी देते हुए मौके पर सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या विश्व के लिए परेशानी की बात हो गई है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि आदर्श दंपति योजना के तहत भी लोगों को काफी लाभ मिल सकता हैं। परंतु लोगों में जागरूकता की कमी है। इस योजना के तहत 18 साल पर लड़कियों की तथा 21 साल पर लड़का के शादी करने के बाद बच्चों के जन्म में 3 साल का अंतर रखने और 2 बच्चों के बाद परिवार कल्याण योजना को अपनाने के बाद उन्हें विशेष लाभ दिए जाते हैं । उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण पखवाड़े प्रत्येक वर्ष इसी दिन शुरुआत होती है। इस दौरान बंध्याकरण, नसबंदी के साथ-साथ परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों में कंडोम, copper-t, माला डी इत्यादि भी उपलब्ध कराए जाएंगे। अस्पतालों में यह हमेशा निशुल्क उपलब्ध रहते हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From