बिजली के शॉट सर्किट दो लाख रूपये की संपति जलकर राख
बिजली के शॉट सर्किट दो लाख रूपये की संपति जलकर राख
चेवाड़ा।
सुदूरवर्ती करंडे थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अस्थावां बेलदरिया गांव में बिजली के शॉट सर्किट से एक घर में लगी आग से घर में रखा सभी सामान और अनाज सहित पूरा घर जल कर राख हो गया। इस घटना में गृहस्वामी को लगभग दो लाख रुपए का आर्थिक नुकसान पहुंचा है। अगलगी की घटना गांव के किसान नंदलाल केवट के घर में घटी। घटना के दौरान आग के लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया। ग्रामीणों के प्रयास के चलते दूसरों का घर जलने से बच गया। घटना में घर में रखा कपड़ा ,बिछावन ,अनाज ,पलंग ,साइकिल आदि जल गया। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा पीड़ित द्वारा एक यूडी केस अंकित कराया गया है। उधर पीड़ित गृहस्वामी ने अंचलाधिकारी चेवाड़ा हलेंद्र सिंह को एक आवेदन देकर आपदा कोष से सरकारी सहायता देने की मांग की है।
बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
शेखपुरा।
बिजली विभाग के कनीय अभियंता रंजीत कुमार ने स्थानीय नगर थाना में बिजली चोरी के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना भी किया है। पुलिस ने बताया कि कनीय अभियंता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में शहर के जमालपुर मुहल्ला निवासी और लक्ष्मी स्थान के समीप रहने वाले रंजीत यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है। दर्ज मुकदमें में इनके ऊपर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!