• Friday, 01 November 2024
चुनाव 2019। प्रशासनिक तैयारी शुरू हुई। बूथ पे पेयजल, बिजली, रैम्प चेक करने का निर्देश

चुनाव 2019। प्रशासनिक तैयारी शुरू हुई। बूथ पे पेयजल, बिजली, रैम्प चेक करने का निर्देश

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

योगेन्द्र सिंह जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज लोकसभा आम निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में पड़नेवाले सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा का आॅकलन कर लें।

सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, रैम्प, केंद्र का नाम आदि अवश्य होना चाहिए। आधारभूत सुविधा के आॅकलन के समय सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदान केंद्रों का विडियोंग्राफी भी करने का निर्देश दिया।

निर्वाचन कार्यो को विधि सम्मत करवाने के लिए दिये गये निर्देशों का पढ़कर सही ढॅंग से अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन में सभी मतदान केंद्रों पर भी-भी पैट लगाया जायेगा। इसके जागरूकता के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक पंचायतों में चयनित चार स्थलों पर जन जागरूकता रथ लचायेंगे। उन्होंने कहा कि भी-भी पैट के बारे में जिले के सभी मिडीया बंधु अधिकारियों कर्मियों प्रतिनिधियों, राजनीतिक पाटियों के प्रतिनिधियों को सबसे पहले जागरूक करना है। स्वीप कोषांग के द्वारा यह जागरूकता रथ चयनित स्थलों पर चलायी जायेगी।

निर्वाचन कार्यों में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस बलों को ठहरने के लिए सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिये गये। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर दो कतार में लगने वाले मतदाताओं के लिए जगह का आॅकलन कर लें। चिन्हित सभी पंचायतों में जन जागरूकता रथ से मास्टर टेªनर के द्वारा भी-भी पैट की जानकारी दी जायेगी। इसके माध्यम से मतदाता दिये गये वोटो का स्वयं सत्यापन कर पायेंगे। जन जागरूकता रथ में आॅडियों एवं विडियों के साथ आधुनिक तकनीकी का उपयोग किया जायेगा। सभी मतदाताओं को इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया गया।


31 जनवरी 2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है जिसके लिए सभी प्रकार की तैयारियाॅ करने का निर्देश ए॰आर॰ओ॰ को दिया गया। लीड बैंक के मेनेजर को निर्देश दिया गया कि सभी बैंक अधिकारियों /कर्मियों की सूची अविलंब कार्मिक कोषांग को सुलभ करायें।
DSKSITI - Large

आज की बैठक में दयाशंकर पुलिस अधीक्षक, जवाहर लाल सिन्हा अपर समाहत्र्ता, राकेश कुमार सिन्हा अनुमंडल पदाधिकारी, संजय कुमार डीसीएलआर, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी शेखपुरा के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From