पहले मुफ्त में लगा था बिजली कनेक्शन अब गांव-गांव इसलिए लोगों पर हो रहा FIR
पहले मुफ्त में लगा था बिजली कनेक्शन अब गांव-गांव इसलिए लोगों पर हो रहा FIR
शेखपुरा
जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग के द्वारा अभियान चलाकर घर-घर, गांव-गांव बिजली का कनेक्शन दिया गया। मीटर लगाए गए। दावा किया गया था कि मुफ्त में मीटर लगाया जा रहा है। हालांकि बाद में बिजली बिल के साथ मीटर का भी खर्चा ले लिया गया था। वहीं अब बिजली का कनेक्शन लेने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज हो रही है। जुर्माना भी लगाया जा रहा है। लगातार कई गांव में ऐसे लोगों पर प्राथमिकी हो रही है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजली चोरी से जुड़ा हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में गांव वालों के घरों में बिजली का कनेक्शन तो दे दिया गया परंतु ग्रामीण के द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं किया गया। बिजली का बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग के द्वारा बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। बिजली का कनेक्शन काट देने के बाद भी ग्रामीण किसी तरह चोरी से बिजली का उपयोग करते रहे। इसी में छापेमारी हो रही है। लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो रही है। जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
कई ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज
कई ग्रामीणों पर शुक्रवार को इस तरह की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिले में विशेष अभियान शुक्रवार को चलाया गया था। जिसमें कई प्रखंडों के गांव-गांव में लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। जुर्माना भी लगाया गया। जिले के बरबीघा प्रखंड के राजौरा गांव में ऐसे ही 4 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें राजो पासवान, कमलेश देवी, सुनीता देवी और मनोज कुमार का नाम शामिल है।
इन के विरुद्ध जुर्माना भी लगाया गया। सर्वा गांव में गोपाल सिंह भी बिजली चोरी करते पकड़े गए और जुर्माना लगाते हुए f.i.r. कराया गया। जानकारी देते हुए कनीय अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था फिर भी बिजली का उपयोग कर रहे थे। इसी तरह का मामला चेवाड़ा प्रखंड के बहुआरा में मोहन यादव के विरुद्ध लोहान में अशोक कुमार पप्पू राम के विरुद्ध मोहाली ओपी के सोहदी में रूपलाल पासवान सतीश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना भी लगाया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!