नवादा लोजपा सांसद पहुंचे कई गांव और ऑन द स्पॉट समस्याओं का कराया समाधान
बरबीघा
बरबीघा के क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे सांसद चंदन कुमार ने कई गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की एवं दुर्घटना में मृतक के परिजन से मिलकर सांत्वना दिया। साथ ही साथ उन्हें सरकारी सहायता राशि प्रदान कराने में अधिकारियों से बातचीत कर मदद की।
इस मौके पर चंदन कुमार कई लोगों से की समस्याएं सुनी और ऑन द स्पॉट अधिकारियों से बातचीत कर उसका समाधान भी किया।
नवादा लोकसभा से लोजपा सांसद चंदन कुमार ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म कर देशहित में एक बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के साथ लोजपा के नेता रामविलास पासवान और चिराग पासवान भी खड़े रहे और मजबूती से साथ दिया।
सांसद ने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान को लेकर वह सतत प्रयास कर रहे हैं। संसद में उनके द्वारा चीनी मिल का मुद्दा भी उठाया गया है और कई समस्याओं पर बात रखी गई है।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बरबीघा मेहुश रोड के निर्माण को लेकर उनके द्वारा पहल की गई जो कि मूर्त रूप में सामने आ रहा है। साथ ही साथ उन्होंने अनेक समस्याओं पर भी गंभीरता से काम करने की बात दोहराई।
अपने दौरे के क्रम में सांसद बरबीघा के सर्वा गांव में पूर्व मुखिया उमेश दास के पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचे। जबकि माउर गांव में सड़क दुर्घटना में मृतक रोशन कुमार के घर पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
इसी तरह औधे फरीदपुर गांव में पहुंचकर करंट लगने से मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की एवं चार लाख सहायता राशि उपलब्ध करवाने को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही साथ नारायणपुर मोहल्ला निवासी रंजीत कुमार के द्वारा रेलवे में अधिग्रहित हुई जमीन का कम मुआवजा देने का मुद्दा सांसद के सामने रखा गया जिसके शीघ्र समाधान के बाद उनके द्वारा कही गई।
इस अवसर पर लोजपा नेता डॉ मधुकर कुमार, बृजमोहन कुमार उर्फ बुद्धन जी, प्रो अरविंद कुमार, मिंकू कुमार, भाजपा नेता महेश सिंह, जदयू नेता अशर्फी मांझी, विनोद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!