तीन दुकानदारों पे हुआ है मुकदमा, बचके रहिये
शेखपुरा
डीपीआरओ से मिली सूचना के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल 2020 तक लाॅकडाउन लागू है। खाद्यान का वितरण संस्थाओं, व्यक्ति विशेष आदि के द्वारा गरीब, असहाय एवं मजदूरों को प्रतिदिन कराया जा रहा है। इसके अलावें जिला में कई स्थलों पर समुदायिक रसोईघर की व्यवस्था की गई है। जहाँ गरीब, असहाय, मजदूर आदि दोनों शाम भरपेट खाना निःशुल्क प्राप्त कर रहें है। कोरेन्टाइन कैम्पों में भी रहने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क खाना दोनों शाम दी जा रही है।
इसके अलावा उनके बैंक खातों में नगद राशि स्थानांतरित की जा रही है जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना नहीं पड़ें। जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक खाद्यान साम्रगियों का दर निर्धारित कर दिया गया है जिससे की कोई व्यापारी जमाखोरी और मुनाफाखोरी नहीं कर सकें। ऐसा दुःसाहस करने वाले 03 दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जिलाधिकारी शेखपुरा के आदेश के आलों में अधिकारियों के द्वारा लगातार औचक छापामारी और निरीक्षण किया जा रहा है। सुभाष भगत एल॰डी॰एम॰ ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक खातों की कुल संख्या जिला में करीब 01 लाख है। जिसमें से 33118 खाता महिलाओं का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक महिला खाता धारियों को अप्रैल, मई और जून का 500-500 रूपयें उनके बैंक खाता में स्थानांतरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंकों में राशि निकालने के समय सोशल डिस्टेंश का अनुपालन के लिए सभी बैंक प्रबंधकों को निदेशित किया गया है।
सभी बैंक खाता धारियों स जिला प्रशासन शेखपुरा अपील करता है कि बैंक खाता में आपकी राशि सुरक्षित है। आवश्यकतानुसार आप जरूर निकालें लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंश का अनुपालन अवश्य करें। इसके लिए जिलाधिकारी शेखपुरा के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को इसके अनुपालन के लिए विशेष निदेश दिया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!