सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंच गए डीएम सावन कुमार और फिर
सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंच गए डीएम सावन कुमार और फिर
शेखपुरा
शेखपुरा डीएम सावन कुमार सदर अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रयास के वजह से अस्पताल की व्यवस्था में सुधार भी दिखने लगा है। वहीं एक बार फिर शुक्रवार को जिलाधिकारी औचक निरीक्षण में सदर अस्पताल पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की उपस्थिति पाई गई। वहीं जांच घर , अल्ट्रासाउंड इत्यादि की व्यवस्था को भी उन्होंने देखा। विशेष तौर पर नवजात शिशु के लिए विशेष केयर यूनिट पर जिलाधिकारी ने ध्यान दिया और यहां अतिरिक्त बेड बढ़ाने को लेकर सिविल सर्जन को निर्देशित किया।
एनआईसीयू में नवजात शिशु को गंभीर अवस्था में रखने की व्यवस्था होती है। इस केंद्र का निरीक्षण गहनता से उन्होंने किया। साथ ही जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग का भी गहनता से मुआयना किया । वहां के फिजियोथेरेपी डॉ मानवेंद्र झा से बातचीत की और फिजियोथेरेपी विभाग को अत्याधुनिक बनाने के लिए उनसे पीपीटी देने के लिए कहा। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के बाद जो भी अति आधुनिक मशीन यहां चाहिए उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का उन्होंने भरोसा दिया और कहा कि खनन विभाग से मिलने वाली राशि से व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी और अत्याधुनिक मशीन मंगाई जाएंगी। साथ ही कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसलिए अतिरिक्त कमरे की व्यवस्था भी की जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, प्रबंधक धीरज कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!