GOOD NEWS: नीति आयोग ने जिला को सराहा, DM इनायत खान को लोग दे रहे बधाई
नीति आयोग ने जिला के काम को सराहा, DM इनायत खान को लोग दे रहे बधाई
शेखपुरा
शेखपुरा जिला भारत सरकार के द्वारा आकांक्षी जिला में शामिल किया गया है। यहां नीति आयोग के द्वारा मूलभूत सुविधाओं में सुधार को लेकर महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। यह कार्य नीति आयोग के द्वारा निर्देशित है और देखरेख में चल रहा है। जिला में पिरामल के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत सुधार और विकास को लेकर काम के जा रहे हैं ।
28 out of 38 districts in #Bihar showed a decline in prevalence of underweight among children under 5 yrs, between 2015-16 and 2019-20.
16 districts outperformed the State average. #Sheikhpura district leads the way with highest (14.1%) decline (51.7% to 37.6%) within Bihar. pic.twitter.com/q3gU982D44
— NITI Aayog (@NITIAayog) October 31, 2021
वहीं पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर काम हो रहा है। जिसमें नवजात शिशु को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए काम हो रहे हैं।
जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देशन में जिले में इसका खासा असर हो रहा है। नीति आयोग की टीम और स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से इसमें बेहतरी देखने को मिल रही है। और नीति आयोग ने शेखपुरा जिला टीम को सराहा है। इसके लिए इनायत खान को लोगों के द्वारा बधाई दी जा रही है।
https://twitter.com/NITIAayog/status/1454671115138199558?t=stmUAQRIJ1FajQ_ih-cz-A&s=19
क्या है मामला, क्यों मिल रही है इनायत खान को बधाई
दरअसल यह पूरा मामला शेखपुरा जिला में कुपोषण के मामले को लेकर है। नीति आयोग के ट्विटर से ट्वीट किया गया है। जिसमें बताया गया है कि देश के 16 जिला में बेहतरीन परफॉर्मेंस हुआ है। शेखपुरा जिला का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है। जिसमें 14 .1% प्रतिशत का सुधार हुआ है । पहले 51.7% था अब यह आंकड़ा 37.6% है। यह सुधार कुपोषण के मामले में यहां हुआ है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!