• Friday, 01 November 2024
किसानों को भी साथ लेकर बैठक में आइए! डीएम ने दिया ऑफिसर को आदेश।

किसानों को भी साथ लेकर बैठक में आइए! डीएम ने दिया ऑफिसर को आदेश।

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

योगेंद्र सिंह जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्री कृष्ण सभागार में सुखाड़ से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों को धान की फसल के लिए पांच सिंचाई के लिए डीजल सब्सिडी देना सुनिश्चित करें।

जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आगे की बैठक में 5 किसानों को भी साथ लेकर आएं। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए प्रतिदिन कार्यशाला आयोजित करें। पंचायतों में कार्यशाला कराना सुनिश्चित करें। फसल सहायता लाभ के लिए किसानों से आवेदन में ले।

अब तक जिले में 750000 रुपए की डीजल सब्सिडी बाटी गई है। यह लाभ 9801 किसानों को दिया गया है।जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 9300 किसानों को मुख्यमंत्री फ़सल सहायता योजना के तहत निबंधित किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी किसानों को निबंधन से जोड़ें इसके लिए पंचायतों में विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया ।

पेयजल के लिए विशेष निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि नल जल योजना को लागू करें ।पानी की गहराई को देखते हुए हैंविभाग के निर्धारित मापदंड के तहत बोरिंग की गहराई करना सुनिश्चित करें ।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 25 वार्ड में पेयजल सुलभ करा दिया गया है 50 वार्ड में इस माह कार्य शुरू हो जाएगा।

फ्लोराइड गड़बड़ी को एक सप्ताह में करो ठीक

चोर दरगाह में फ्लोराइड से संबंधित गड़बड़ी को एक सप्ताह में ठीक कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जहां पेयजल नहीं है वहां पर टैंकर से पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिए कॉल सेंटर खोलने का भी निर्देश दिया। बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि सरकार का निर्देश है कि कृषि कार्य में शुल्क की वसूली को भी रोक दिया जाए ।जहां जहां सोलर खराब है उसको ठीक करने का निर्देश दिया गया।

अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में सोलर पैनल की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करें और खराब हो तो उसको तुरंत मरम्मत कराए ।

खाद्यान्न योजना की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य कलश योजना में कितना भंडार है और अब तक कितने लोगों को इस को लाभ पहुंचाया गया है इसके तहत प्रत्येक पीडीएस दुकान में दो दो क्विंटल अनाज रखा जाता है । पशुपालन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि रोग से प्रभावित पशुओं को शीघ्र इलाज करना सुनिश्चित करें उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि सुखाड़ की स्थिति में रोजगार चाहने वाले सभी युवकों को मनरेगा के तहत रोजगार सुलभ कराएं ।

इसके लिए विशेष रोजगार सृजन के लिए कदम उठाएं लघु सिंचाई नलकूप योजना के द्वारा बताया गया कि अभी जिले में 70 नलकूप चालू है बंद नलकूपों को चालू करने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है इसके तहत खरीफ फसल में 1168 हेक्टेयर में सिंचाई की गई है ।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बंद नलकूपों का फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करें निजी नलकूप योजना के बारे में सहायक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि 473 बोरिंग में से 398 की जांच कर ली गई है जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक आप शत.प्रतिशत निजी बोरिंग की जांच नहीं कर लेते हैं तब तक आपका वेतन लंबित रहेगा ।

DSKSITI - Large

सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि विशेष कैंप लगाकर किसान फसल सहायता योजना ऑनलाइन म्यूटेशन लगान का व्यापक प्रचार.प्रसार करना सुनिश्चित करें ।

इस शिविर में स्थानीय प्रतिनिधियों को भी जरूर आमंत्रित करें सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों में एक एक अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया जाना है जिसके लिए जमीन चिन्हित करने के लिए उन्हें कई बार निर्देश दिया गया है ।

इस बार जिलाधिकारी ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर सभी प्रखंडों से अंचलाधिकारी इसके लिए भूमि चिन्हित करते हुए खाता खेसरा के साथ प्रतिवेदन देंगे ।

जिला खेल अधिकारी इसके लिए सभी अंचलाधिकारी से लगातार संपर्क में रहेंगे अंचलाधिकारी शेखपुरा के द्वारा भूमि को चिन्हित कर लिया गया है।

स्टेडियम निर्माण के लिए 95 गुने 115 मीटर जमीन की आवश्यकता है घाट कुसुंबा के प्रमुख स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने में सहायता प्रदान करने को कहा उन्होंने कहा कि पानापुर में जमीन चिन्हित किया जा सकता है। बरबीघा में गौशाला की जमीन को स्टेडियम का रूप दिया जा सकता है । पशुपालन विभाग के के लिए भी जमीन चिन्हित करने के लिए कहा गया।

आज के इस समीक्षात्मक बैठक में श्रीमती निर्मला कुमारी अध्यक्षता जिला परिषद उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता भूमि सुधार उप समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यपालक अभियंता जिला सहकारिता पदाधिकारी जिला पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From