48 घंटे के अंदर सरकारी स्कूल के खराब चापाकल को ठीक करने का डीएम ने दिए आदेश
शेखपुरा।
जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में शिक्षा विभाग की समग्र समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षकों का वेतन मद में 11 करोड़ 39 लाख रू0 प्राप्त हुए है। जिलाधिकारी ने कहा कि दशहरा के पहले सभी योग्य शिक्षकों का वेतन भुगतान करना सुनिश्चित करें। पिरामल फाउन्डेशन के राजू ने बताया कि 230 विद्यालयों में बाल संसद का गठन कर दिया गया है। बरबीघा तथा शेखपुरा प्रखंड के सभी विद्यालयों में बाल संसद का गठन कर दिया गया है। शेष 04 प्रखंडों में प्रक्रिया जारी हैं। माॅडल स्कूल के लिए 20 विद्यालयों का चयन किया है। जिसकी स्वीकृति बी0आर0सी एवं सी0आर0सी0 के द्वारा प्राप्त हुई है। 350 स्कूलों को माॅडल स्कूल में परिवर्तित करना है। डी0पी0ओ0 ने बताया कि इसके लिए राशि भी प्राप्त हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में आकर्षक पेन्टिंग करायें। राजु ने बताया कि एक विद्यालय पेन्टिंग पर 05 से 10 हजार रू0 लागात आती है। मध्य विद्यालय हुसैनाबाद से पेन्टिंग का कार्य शूरू कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी कार्य के लिए संसाधन का रोना नहीं रोयें। कार्य समय के अनुसार तत्काल शूरू करायें। सभी स्कूल, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर गांधी के संदेशों को पेन्टिंग के साथ दर्शाना है।
31 मध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला उपकरण क्रय करने के लिए राशि प्राप्त हुई है। जिसमें से 29 विद्यालयों को राशि सुलभ करा दी गई है। 06 विद्यालयों के द्वारा उपकरण एवं उपस्कर क्रय किये जा चुके हैं। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के द्वारा निजी विद्यालयों को प्रस्वीकृति देने के लिए 121 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से 58 विद्यालयों की प्रस्वीकृति दी गई है। शैक्षिणिक सत्र 2017-18 में प्रथम क्लास में 469 बच्चों का विभिन्न विद्यालयों में नांमाकन कराया गया है। शेखोपुरसराय के कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में नामांकन करना 100 छात्राओं का था लेकिन 83 का हुआ है जिसकों जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है और निदेश दिया है कि शतप्रतिशत छात्राओं का नांमाकन कराना सुनिश्चित करें। अभीतक जिला में 583 छात्राओं को विभिन्न विद्यायलयों में नामांकन कराया गया है।
टोला सेवक एवं तालिम मर्कज जिले के 15 वर्ष से उपर निरक्षऱ महिलाओं को साक्षर करेंगे। जिले में 55 प्रतिशत महिलाओं साक्षरता दर हैं जिसपर जिलधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त किये उन्होने कहा कि जीविका दीदीयों को भी साक्षर बनायेें। इससे महिलाओं की साक्षरता दर में बृद्धि होगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि 13 विद्यालयों में चापाकल खराब हैं एवं 171 विद्यालयों में बिजली नहीं है। कार्यपाकल अभियंता पीएचईडी को निदेश दिया है कि 48 घण्टों के अन्दर चापाकल लगाना सुनिश्चित करें। पानी के अभाव में किसी विद्यालयों में एमडीएम बंद होना नहीं चाहिए। विजली के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत से संपर्क करने का निदेश दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान देखा जाता हैं कि छात्र की संख्याा के अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक पायी जाती है। उन्होने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निदेश दिया है कि दशहरे से पूर्व सभी विद्यालयों में प्रयोगशाला के लिए उपकरण एवं उपस्कर क्रय करना सुनिश्चित करें। जिन विद्यालयों में खेल शिक्षक नहीं हैं वहां भी प्रतिनियुक्ति सिुनिश्चित करें। डी0पी0ओ शिवचन्द्र बैठा को कुछ विद्यालयों में एम0डी0एम0 के बंद रखने के आरोप में वेतन बंद करते हुए प्रपत्र ’क’ गठित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाकारी को दिया।
बैठक में नन्दकिशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी, सतीश कुमार, मिथिलेश कुमार, शिवचन्द्र बैठा डी0पी0ओ0, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!