डीएम के फटकार का असर, परिवार नियोजन का दिया प्रशिक्षण
शेखपुरा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम परिवार नियोजन के साधनों का इस्तेमाल की जानकारी दी गयी. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में स्टाफ नर्सो को इसके प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया गया.
परिवार नियोजन के उपायों के इस्तेमाल की जानकरी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने इस प्रशिक्षण का विधिवत उद्धाटन किया. डा अरबिंद कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को इसके बारे में जानकरी दी.
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल, केयर इंडिया के जिला प्रबंधक कुमार अभिनव सहित अन्य विशेषज्ञ भी मौजूद थे.
दिन भर चले प्रशिक्षण सत्र में सबसे पहले परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों के बारे में बताया गया. कंडोम के अलावा कापर टी, आन्तरा सुई, छाया टिकिया आदि के बारे में बताया गया. साथ ही प्रशिक्षण में शामिल सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इसके उपयोग के सही समय की जानकरी दी गयी.
प्रशिक्षण में सभी को पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण के बारे में भी बताया गया. इन सभी उपायों के प्रयोग और इसके फैयदो को लेकर भी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में बताया गया कि परिवार नियोजन जैसे महत्वपूर्ण कार्य इन्ही सब के कंधो पर टिकी है. इसे शतप्रतिशत लागु करने को लेकर इन्हें पूरी मनोयोग के स्वास्थ्य केन्द्रों में काम करने की हिदायत दी गयी. गौरतलब है कि परिवार नियोजन के विभिन्न मनको पर खड़ा नहीं उतरने पर जिलाधिकारी इनायत खान ने पिछले दिनों कड़ी फटकर लगायी थी. जिलाधिकारी ने कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का भी आदेश दिया था.
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!