घाटकुसुम्भा प्रखंड के निरीक्षण में डीएम ने दिए कई निर्देश
शेखपुरा।
डीएम इनायत खान ने मंगलवार को घाटकुसुम्भा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का करीब 4 घंटों तक औचक निरीक्षण किये। उन्होंने विकसित बिहार के सात निश्चय, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आपूर्ति, सुखाड कृषि़ अनुदान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आॅगनबाड़ी केंद्रों, निर्वाचन, नलकूलप, पंचायत सरकार भवन,म्यूटेशन, छात्रवृति वितरण, खुले में शौच से मुक्त, जीविका द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं, हर घर बिजली लगातार, पेन्शन, हर घर नल का जल, पक्की नली गली, सड़कें आदि योजनाओं का व्यापक समीक्षा की।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि 41 मतदान केंद्रों के बारे में अद्ययतन स्थिति का प्रतिवेदन दें। सभी केंद्रों पर पेयजल, रैम्प, बिजली, आदि आधारभूत सुविधा की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने फिर से मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुये प्रतिवेदन देने की माॅग की। प्रखंड कार्यालय भवन में बैंक का ए॰टी॰एम॰ खोलने का निर्देश दिये।
आर॰टी॰पी॰एस॰ द्वारा बनाये जा रहे सभी प्रमाण पत्रों को ससमय बनाने एवं वितरण करने का निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि केवल खानापूर्ति नहीं करें, गुणवत्ता के साथ कार्य करें।
प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारी/कर्मियों से परिचय प्राप्त किये और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में समीक्षा किये। उन्होंने कहा कि कृषि सम्मान योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए चयनित स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन करना सुनिश्चित करें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इसके तहत 25 लार्थियों को गाड़ी क्रय करना था जिसके बदले मात्र 02 लोगों ने गाड़ी का क्रय किया। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किये और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिये कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार क्यों नहीं किया।
अंचल कार्यालय के संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि म्यूटेशन एवं लगान आॅनलाईन हो रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि 31 मार्च तक सभी समस्याओं को समधान करना सुनिश्चित करें। हरोहर नदी के किनारे असमाजिक तत्वों द्वारा बनाये जा रहे शराब के विरूद्ध औचक छापामारी करें और दोषियों पर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई की जाय। प्रखंड के वांछित नागरिक को पेन्शन से अच्छादित करना सुनिश्चित करें। सभी व्यक्तियों को आधार कार्ड एवं आवश्यक कागजात के साथ आर॰टी॰पी॰एस॰ काॅन्टर पर आवेदन देने के लिए सभी विकास मित्रों को निदेशित करें। प्रखंड के छुटे हुये दिव्यांग व्यक्तियों को भी पेन्शन से आच्छादित करने का निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष शिविर लगाकर समाजिक कल्याणकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं संबंधित थाना अध्यक्ष टीम भावना से समन्वय करते हुये प्रखंड के विकास में विधिवत तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें।
वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व योजनाओं को अमल में लायें। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दियें। उन्होंने चेतावनी भी दिया कि गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य नहीं करने पर हटाये भी जायेंगें।
शैचालय का निर्माण घर का सम्मान योजना की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों को जागरूक करें कि शौचालय का प्रयोग करें। जिन महादलितों के पास शौचालय निर्माण के लिए जमीन नहीं है, उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर बनाना सुनिश्चित करें। स्वेच्छाग्राही को शौचालय के उपयोग के लिए जागरूक करने का निर्देश दियें। उन्होंने प्रखंड कार्यालय में वेसिक लाईन लगाने का निर्देश दियें। इसके द्वारा जिला से विडियों कन्फेंसिंग भी किया जा सकेंगा।
05 पंचायतों में चलायें जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में व्यापक समीक्षा कियें। बिजली विभाग के कनीय अभिंयता दीपा ने बतायी कि प्रखंड में 14 सौ बीपीएल एवं 26 सौ एपीएल परिवार है जिनके घरों में बिजली पहुँचा दी गयी है। अभी प्रखंड में खुले वायर को केभलिंग का कार्य किया जा रहा है। कोयला गाॅव में बिजली सब स्टेशन बनाने का कार्य प्रक्रियाधीन है। उन्होंने दीपा को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें एवं अपनी समस्याओं के बारे में बतायें।
मनोज कुमार चंदन, सुनिता कुमारी, आदि विकास मित्रों से पंचायतों में चलायी जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करायें एवं उसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जिन महादलित टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हुआ है वहाॅ जमीन के लिए अंचलाधिकारी से सम्पर्क करने के लिए कहा गया।
अंचलाधिकारी ने बताया कि 17589 जमाबंदी के लिए आवेदन प्राप्त हुये है। जिसमें से 10540 को अपडेट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि समयसीमा के अंदर कार्य करना सुनिश्चित करें एवं कार्यों उपरांत भुगतान भी करें। 02 एकड़ से कम जमीन वाले छोटे किसानों चयन करने का निर्देश दिया। 15 दिनों में सत्यापन कर कृषि अनुदान की राशि उनके बैंक खाता में देने के लिए कहा।
प्रखंड में कुल 17 जन वितरण प्रणाली की दुकान है अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी लाभुकों को ससमय चावल और गेंहू आदि दिया जा रहा है। उन्होंने पाउस मशीन भी लगाने का निर्देश दिया गया। पंचायतों में विशेष कैम्प लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें इस कैम्प में जिलास्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, स्वास्थ्य जाॅच भी की जायेंगी।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्वाचन को ससमय करने के लिए विभिन्न कोषांग गठन करने का निर्देश दियें। प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की गयी कैसबुक, निरीक्षण के समय प्रधान लिपिक को कई निर्देश दिया गया। उन्हें कार्य-कलापों में अपेक्षित सुधार लाने के लिए नसीहत दिये। संचिका के संधारण के बारे में विस्तार से बताया गया। विजय कुमार कार्यपालक अभिंतया को लक्ष्य के अनुरूप विभिन्न वार्डों में पेयजल के लिए नल-जल योजना को ससमय पूर्ण करने के लिए कई निर्देश दियें।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 06 हजार चापाकल है। इस वर्ष आपदा से 01 सौ चापाकल लगाना है जिसके लिए 75 स्थलों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एजेंसी द्वारा 05 वर्षो तक चापाकल का रख-रखाव किया जायेगा। उन्होंने कार्यपालक अभिंयता आर॰सी॰डी॰ को घाटकुसुम्भा के पास स्थित सड़क को फिर से मरम्मति करने का निर्देश दिये। उनसे रोड के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन माॅगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि निर्धारित गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जायेंगा। संसाधनों को सदुपयोग करें एवं अच्छी सड़कें बनाना सुनिश्चित करें। जिन गाॅवों/टोला में समर्पक पथ नहीं है वहाॅ शीघ्र ही बनाना सुनिश्चित करें। जीविका दीदीयों को महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई निर्देश दिये।
अवधेश कुमार, प्रखंड प्रमुख, स्थानीय मुखिया के साथ कई जन-प्रतिनिधि जिलाधिकारी से भेंट किये। जिलाधिकारी ने प्रखंड के विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में उनसे पूछा। उन्होंने कहा कि कोई समस्या नहीं है योजना ठीक से चल रही है। पानापुर में संपर्क पथ का आभाव है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन नहीं बना है वहाॅ जमीन सुलभ करावें यथाशीघ्र भवन का निर्माण कराया जायेंगा।
आज निरीक्षण के समय प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, मिथलेश प्रसाद प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं आलोक कुमार स्टेनों के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!