डीएम इंस्पेक्शन इम्पैक्ट! हटाये गए अस्पताल प्रभारी, डॉ फैसल बने प्रभारी
शेखपुरा।
डीएम योगेंद्र सिंह के द्वारा गत 10 जनवरी को बरबीघा स्थित रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली बड़ी गड़बड़ी के मद्देनजर बुधवार को डॉ आत्मानन्द कुमार को पीएचसी प्रभारी पद से हटा दिया गया।
साथ ही उसी अस्पताल में पदस्थापित युवा एवम कर्मठ चिकित्सक डॉ फैसल अरशद को पीएचसी प्रभारी का कमान सौपा गया है।
बता दें कि डीएम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल से कई चिकित्सक एवम कर्मी बिना सूचना के गायब मिले थे जबकि अस्पताल का प्रधान लिपिक उमेश पासवान डीएम के साथ अशोभनीय व्यवहार भी किया था।
अस्पताल की स्थिति काफी लुंजपुंज पाई गई थी। डीएम के निरीक्षण के बाद से लगभग डेढ़ दर्जन चिकित्सक व कर्मी का वेतन अभी भी बन्द है और उनके नोटिस जारी कर जबाब तलब किया जा चुका है।
वहीं डीएम के साथ अशोभनीय व्यवहार करने वाले प्रधान लिपिक को निलंबित कर उसके विरुद्ध प्रपत्र क भी गठित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को दूर करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने प्रभारी डॉ आत्मानन्द कुमार से सारे प्रशासनिक अधिकार जब्त कर डॉ फैसल अरशद को सौप दिया है।
सूत्रों ने बताया कि सरकारी राशि की निकासी भी अब डॉ फैसल अरशद के आदेश व सहमति पर की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि अस्पताल की गड़बड़ व्यवस्था दूर करने के उद्देश्य से यह ठोस कदम उठाया गया है।
डीएम के इस सख्त कार्रवाई के बाद अस्पताल के सभी कर्मचारियों में हड़कंप देखा जा रहा है।
बताना जरूरी है कि डीएम के निरीक्षण के दौरान ही प्रसव के लिए आई एक महिला को जबरदस्ती निजी क्लिनिक में ले जाने का मामला भी सामने आया था।
बताया जाता है कि यह अस्पताल कथित रूप से निवर्तमान प्रभारी के संरक्षण में ही चल रहा था।
और भी कई है निशाने पर
अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डीएम ने और भी गड़बड़ी पकड़ी थी और ऐसे लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!