डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरे जलवे
बरबीघा।
डिवाइन लाइट का 23वां वार्षिकोत्सव में बच्चों में जमकर धमाल मचाया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम , जिला पत्रकार यूनियन के महासचिव नवीन कुमार, सेवानिवृत प्राध्यापक प्रो देव कुमार शर्मा , माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजनीति कुमार संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार, संत मैरी के प्रिंसिपल प्रिंस पीजे ,उषा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राहुल कुमार, आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार , जीआईपी के प्राचार्य संजय कुमार ,मॉडर्न इंस्टीट्यूट के निदेशक शब्बीर हुसैन बंटी, सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित थे
उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक रोहित कुमार एवं प्राचार्य सुधांशु शेखर के द्वारा बुके, ऑल एवं मां सरस्वती का प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा कार्यक्रम में ऐसा समां बांधा कि दर्शक शाम तक टस से मस नहीं हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक अरविंद मानव के द्वारा मंगलाचरण के साथ किया गया उसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश कर सबका मन मोह लिया।दर्शक दीर्घा में उपस्थित हजारों लोंगो से बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी।
वन हरियाली तथा मोबाइल का दुरुपयोग को नाटक के माध्यम से दर्शकों को समझाया गया। विद्यालय परिवार के द्वारा विभिन्न विधाओं में विद्यालय का मान बढ़ाने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों हर्षित श्रीवास्तव सहित अन्य को सम्मानित भी किया गया। एसडीएम राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को अपनी असफलता से जीवन में कभी हताश नहीं होना चाहिए। असफलता, सफलता के मार्ग को और प्रशस्त करती है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!