• Saturday, 02 November 2024
डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्र करेंगे अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्र करेंगे अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित

DSKSITI - Small

बरबीघा

नालंदा जिले में आगामी 19 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान के लिए बड़ों से लेकर बच्चे तक जागरूकता अभियान में जुटे हैं।

नालंदा निर्वाचन क्षेत्र के ब्रांड एंबेसडर/ नालंदा स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक जत्था शुक्रवार को शहर के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल पहुंचा एवम नालंदा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बच्चों से अपील की।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्राचार्य अरविंद मानव ने समझाया कि लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है। मताधिकार का प्रयोग कर हम देश की दशा और दिशा तय करने में अपनी भागीदारी तय करते हैं।

बच्चों को चाहिए कि वे अपने-अपने अभिभावकों एवं रिश्तेदारों से 19 मई को बूथ पर जाकर निश्चित रूप से वोट देने का अनुरोध करें। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में विद्यार्थियों की अहम भूमिका होती है, अतः अपने क्षेत्र में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाकर आदर्श नागरिक होने का परिचय दें।

DSKSITI - Large

मौके पर अनोज प्रसाद, मुन्ना सिंह एवम विद्यालय के कई शिक्षक भी उपस्थित रहे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From