डिस्ट्रिक्ट जज ने प्रभावित लोगों के बीच राशन का वितरण किया
शेखपुरा
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। अभी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन जिला में लागू है ,इससे गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्तियों को खाने पीने में कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई कदम उठाए गए हैं ।
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के आग्रह पर सदर प्रखंड के देवरा गांव में जनार्दन त्रिपाठी जिला जज शेखपुरा के द्वारा के कर कमलों से 100 पैकेट खाद्यान्न वांछित परिवारों के बीच वितरित किया गया।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का इसमें सक्रिय सहयोग रहा।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन नियमों का पालन अवश्य करें
अपने परिवार के साथ घर में स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें। कोरोना वायरस से घबराना नहीं है बल्कि मिलजुल कर इस को हराना है। सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय सिंह, एसीजी विवेकानंद, डी एल ए के सचिव राजेश कुमार के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
खाद्यान्न वितरण के समय सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी को बनाए रखना आवश्यक है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!