शेखपुरा के साइबर अपराधियों का किशनगंज कनेक्शन का खुलासा
शेखपुरा के साइबर अपराधियों का किशनगंज कनेक्शन का खुलासा
शेखपुरा
शेखपुरा पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा एक बार फिर बड़े साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस गिरोह में किशनगंज के भी साइबर अपराधी पकड़े गए हैं। साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों के नाम पर खाता खोलकर मोबाइल नंबर अलग-अलग देकर एटीएम अपने पास रखते हुए खाता पर पैसा आने पर 12% कमीशन काटकर पैसा निकाल कर साइबर आपराधिक गिरोह को दिया जाता था।
इस गिरोह के किशनगंज कनेक्शन होने पर इसकी बड़ी पड़ताल भी की जा रही है। जानकारी देते हुए शेखपुरा पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली कि शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के लालबाग में धर्मशाला के पास अजय मंडल के मकान में सागर साइबर अपराधी ठहरे हुए हैं और वहां से किराए का कमरा लेकर साइबर अपराध को अंजाम देते हैं । जब पुलिस वहां पहुंची तो एक व्यक्ति वहां से भागने लगा। जिसको पुलिस में पकड़ लिया। उसकी पहचान के बाद तीन अन्य साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। इसमें शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय के अस्थाना निवासी वाल्मीकि प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार के साथ-साथ किशनगंज के उत्तर पाली वार्ड संख्या एक के स्वर्गीय विनोद मंडल का पुत्र नीरज मंडल, लाइन मलेरिया ऑफिस किशनगंज के अब्दुल बारी का पुत्र फरदीन, लहर फुलवारी किशनगंज के मपुद्दीन के पुत्र महफूज को गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस ने पांच मोबाइल, 18 सिम कार्ड, दूसरे का नाम का दो एटीएम कार्ड, पांच आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि बरामद की है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!