हम जीव ही चिड़ियाखाना के और साला की शादी सुन लोटपोट हुए लोग
हम जीव ही चिड़ियाखाना के और साला की शादी सुन लोटपोट हुए लोग
बरबीघा
बरबीघा के दिनकर नगर में उनकी जयंती पर गुरुवार को काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आमंत्रित कवि उमेश प्रसाद उमेश, रंजीत दूधू, उमेश बहादुरपुरी , आचार्य गोपाल जी, डॉ अजय झा , डॉ विजय राम रतन सिंह, गणनायक मिश्रा, बांके बिहारी ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया।
रंजीत दूधू की कविता मोबाइलबा हमरा जी के जंजाल है , हम जीब ही चिड़ियाखाना के, बरतूहारी में और साला की शादी कविता को सुना कर लोगों को हंसने के लिए विवश कर दिया । आचार्य गोपाल जी ने हास्य कविता घरेलू मंत्रिमंडल एवं स्टैंडिंग सिस्टम में दावत से लोगों को खूब हंसाया । विजय राम रतन की कविता टुक टुक ताकही उमेश प्रसाद उमेश का मुक्तक छतन जीअ । भन भन मच्छर काटा हे । बांके बिहारी की ओजस्वी कविता ओजस्वी कविता की ओजस्वी कविता ओजस्वी कविता तथा गणनायक मिश्रा के लॉकडाउन रचित कविता लॉकडाउन रचित कविता कि लोग लोगों ने लोगों ने भी खूब सराहना की । अजय झा की दिनकर पर रचित कविता खूब तालियां बटोरी । काव्य गोष्ठी का संचालन उमेश बहादुर पुरी ने किया उन्होंने अपने रचित गीत भी सुनाए ।
कार्यक्रम के संयोजक प्रभाकर त्रिवेदी ने बताया कार्यक्रम में दिनकर नगर के संदीप भारती राजीव कुमार ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का सहयोग किया। कार्यक्रम में डॉ रामविलास सिंह डॉक्टर कृष्ण मुरारी मुरारी प्रसाद सिंह रोहित कुमार छोटू कुमार पारस कुमार इत्यादि का सहयोग भी सराहनीय रहा । दिनकर नगर वासियों में बहुत अधिक उत्साह देखने को मिला उन लोगों ने कहा इस तरह का आयोजन दिनकर नगर में आगे भी होते रहे। इसके लिए वह लोग सभी प्रकार से सहयोग करने को तैयार हैं ।
आचार्य गोपाल जी की युग धारा पब्लिकेशन से प्रकाशित पुस्तक काव्य कुसुम की खुशबू का विमोचन भी किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसकेआर कॉलेज बरबीघा के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ रामविलास सिंह एवं सिविल सर्जन शेखपुरा डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह थे । इस अवसर पर डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रोफेसर रोहित कुमार, राजकुमार प्रसाद सिंह वीरेंद्र पांडे, शशांक पांडे, संदीप भारती ,राजीव कुमार ,अजय कुमार ,सुजीत कुमार, रामानंद सिंह ,अरुण प्रसाद सिंह ,रामजन्म सिंह ,दीनानाथ पांडे ,दिवाकर त्रिवेदी, शिवाजी , अजीत कुमार छोटू इत्यादि लोगों के साथ समस्त दिनकर नगरवासी मौजूद मौजूद थे ।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!