• Friday, 01 November 2024
खेत में लगी आग में झुलसकर किसान की दर्दनाक मौत

खेत में लगी आग में झुलसकर किसान की दर्दनाक मौत

DSKSITI - Small

शेखपुरा

गुरुवार को अरियरी प्रखण्ड के नवीनगर-ककडार गांव के बघार में गेहूं की पराली में लगी आग में जलकर किसान की मौत हो गयी। घटना में पैंसठ बर्षीय किसान मुफीद मल्लिक की मौत हो गयी।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गेहूं की पराली में लगी आग के समीप से गुजर रहे किसान मुफीद मल्लिक बेहोश होकर गिर पड़े। उसी दौरान तेज हवा के बीच आग की लपटें बेहोश किसान के शरीर को पकड़ ली। जिससे वे आग में झुलस गए और घटनस्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बाद में गाँव के कुछ लोग उनकी लाश को खेत में देखकर परिवार वालों को सूचित किया।


उधर अन्य सूत्रों ने बताया कि अपनी खेत मे गेहूं की पकी फसल काटने के बाद उक्त खेत मे बची खुट्टी एवम कूड़ा कर्कट को जलाने किसान मो मुफीद मल्लिक गांव से दक्षिण -पूरब स्थित चकरैरा खंधा गए थे। कूड़ा -कर्कट में आग लगाते ही तेज हवा के बीच आग की लौ काफी तेज हो गई। जिसे देखकर किसान खुद बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़े और दम तोड़ दिया। इसी क्रम में उनका शरीर भी आग से झुलस गया।घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। कई लोंगो ने किसान की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From