विश्व मलेरिया दिवस पर रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया
बरबीघा
बरबीघा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल में आशा के द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर रैली निकाली गई रैली को प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरसद एवं डॉ0 राजेन्द्र कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। रैली को संबोधित करते हुए पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस तरह भारत से पोलियो को मुक्त किया गया उसी प्रकार भारत से मलेरिया को भी भगाना है।पिछले कुछ सालों से मलेरिया केस में कोई कमी नहीं पाई गई है बल्कि मलेरिया का केस बढ़ा ही विश्व का कुल 4 प्रतिसत मलेरिया का केस भारत में ही पाया जाता है।
इस चुनौती से निपटने के लिए WHO के साथ भारत सरकार एक अभियान चला रही है ग्लोबल टेक्निकल स्ट्रेटेजी फ़ॉर मलेरिया 2016 -2030 (GTS) जिससे मलेरिया से मरने वालों की संख्या 40 प्रतिसत 2020 तक कम करना है। इस मे कमी लाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जाने और आपसी सहयोग से ही इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। इसके लक्षण और बचाव के उपायों पर भी पदाधिकारी द्वारा चर्चा करते हुए बताया गया कि जब ठंड के साथ बुखार आना अगर दिखाई पड़ता है तो तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में इसका जांच करवाएं अगर तुरंत इलाज नहीं होगा तो मलेरिया सेब्रल मलेरिया में बदल जाता है और दिमाग पर बुखार चढ़ जाता है।
इससे बचने के लिए हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें आस पास के गढ़े को भर दे पानी का जमाव नहीं होने दे। इन सारी सावधानियां बरतने पर मलेरिया से बचा जा सकता है। इस रैली में बी0सी0एम0 इंदु कुमारी, केयर इंडिया के अमन कुमार, पिरामल फाउंडेशन से नीरज कुमार उपस्थित रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!