• Friday, 01 November 2024
भगत सिंह की शहादत दिवस पे कहा संविधान खतरे में है..

भगत सिंह की शहादत दिवस पे कहा संविधान खतरे में है..

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

शहीदे आजम भगत सिंह का शहादत दिवस शेखपुरा सीपीआई कार्यालय पंडित कार्यानंद शर्मा, भवन स्टेशन रोड में वाममोर्चा के तरफ से शेखपुरा जिला माले के जिला सचिव कामरेड विजय कुमार विजय के अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

समारोह में सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, कृष्ण नंदन यादव, सीता राम मांझी, आनंदी प्रसाद सिंह, केदार राम, श्यामसुंदर चौहान, AIYF के जिला नेता नीतीश कुमार गोलू, सीपीएम के जिला सचिव बीरबल शर्मा, सीपीआई माले के जिला नेता राजेश कुमार राय, इंकलाब नौजवान सभा का जिला अध्यक्ष कमलेश प्रसाद समेत बड़ी संख्या में वामपंथी कार्यकर्ता नेता शामिल हुए।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी में देश के नौजवान शहीद ए आजम आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमा। देश के अमन चैन के लिए अपनी कुर्बानी दी । वहीं हिंदुस्तान के संविधान आज खतरे में है। हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि संविधान को खतरे में डालने वाली पार्टियों को सत्ता से बेदखल करें और देश हित के लिए वाम जनवादी मोर्चा को दिल्ली मे सरकार बनाने का काम करें।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From