• Friday, 01 November 2024
यूजीसी नेट की परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम

यूजीसी नेट की परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम

DSKSITI - Small

यूजीसी नेट की परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम

नवीन कुमार/शेखपुरा

जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत मोहब्बतपुर पंचायत के पन्हेसा गांव निवासी और किसान रामसागर सिंह की पुत्री प्रियंका ने कमाल कर दिखाया। यूजीसी नेट जैसे परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर अपने परिवार सहित गांव देहात के छात्र छात्राओं का सर ऊंचा कर दिया। इस बाबत सफलता अर्जित कर चुकी छात्रा प्रियंका कुमारी ने बताई कि अक्सर उसकी पढ़ाई चुनौतीपूर्ण रहा और हर चुनौती को पार करते हुए अपने कक्षा में अब्बल रहते हुए हर हमेशा आगे बढ़ते रही है । प्रियंका का लक्ष्य है कि वह यूपीएससी परीक्षा में भी परचम लहराये। जिसको लेकर आज भी वह अथक प्रयास कर रही है और उसी परिश्रम का फल आज यूजीसी नेट का परिणाम प्राप्त करने के पर नजर आया । एक किसान के घर पैदा हुई प्रियंका का लगाव शिक्षा से बचपन से रहा। बता दें कि उसके परिवार ने भी पहली प्राथमिकता शिक्षा को हीं दिया । तदोपरांत मूल व्यवहारिक कार्यों को और सांसारिक जीवन जीने को लेकर अक्सर उसका परिवार अपने बच्चों को प्रेरित करते रहें ।आज गांव में रह कर प्रियंका ने अपने परिवार का नाम रौशन कर दिया है । इस उपलब्धि से शेखपुरा जिला वासी भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

देवेश्वरी ने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा में सफलता

सदर प्रखंड के हथियावा गांव निवासी देवेश्वरी ने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन की है। इस सफलता के साथ देवेश्वरी ने कॉलेज में सहायक व्याख्याता बनने की बाधा को पार कर लिया है ।अब वह सहायक व्याख्याता बनने की दावेदार हो गई है। देवेश्वरी पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय में एम कॉम की छात्रा है । उसने प्रथम प्रयास में ही नेट की परीक्षा में यह सफलता हासिल की है । अभी उसका एम कॉम का रिजल्ट आना बाकी है। उसकी सफलता पर उसकी मां किरण कुमारी और पिता मुरारी सिंह तथा छोटी मां रूबी कुमारी भाई कुमार किसलय आलोक रंजन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि शुरू से ही देवेश्वरी शिक्षण के क्षेत्र में जाना चाहती थी। मैट्रिक से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई पटना में ही करने के बाद इस सफलता पर देवेश्वरी भी फूले नहीं समा रही है ।उन्होंने बताया कि यह उसके जीवन का अनमोल पल है। गौरतलब है कि यूजीसी द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि नेट की परीक्षा का परिणाम शनिवार को प्रकाशित किया गया है। परीक्षा का परिणाम सामने आते ही देवेश्वरी के ग्रामीण और पड़ोसियों ने खुशी का इजहार करते हुए उसे बधाई दी है । जीविका दीदी शिक्षिका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खुशी में एक दूसरे को मिठाई भी खिलाया । कोरोना महामारी काल के कारण नेट की परीक्षा पिछले साल स्थगित कर दी गई थी।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From