Special Story : CM द्वारा उद्घाटित 2 करोड़ के बस स्टैंड पर दबंगों का कब्जा
शेखपुरा
2016 में मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटित किए गए बस स्टैंड को आज तक उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। यह बस स्टैंड शोभा की वस्तु बनी हुई है। शेखपुरा नगर परिषद में आधुनिक सुविधाओं के लिए इस बस स्टेशन का शुभारंभ मुख्यमंत्री के हाथों करवाया गया था। परंतु बस संचालकों की मनमानी और स्थानीय लोगों की दबंगई का नतीजा है कि इस बस स्टैंड से बसों का संचालन नहीं होता।
इतना ही नहीं इस बस स्टैंड पर अवैध रूप से बालू बेचने वाले कारोबारियों ने कब्जा जमा लिया है । साथ ही साथ निजी कार संचालकों का भी यह अड्डा बना हुआ है। रात्रि में यहां शराब बेचने और खरीदने का कारोबार भी जमकर किया जा रहा है।
एक करोड़ 84 लाख 85 हजार की लागत
एक करोड़ 84 लाख 85 हजार की लागत से बना शेखपुरा नगर परिषद बस स्टैंड शोभा की वस्तु बना हुआ है। इस बस स्टैंड में बसों का पड़ाव नहीं होता। यहां अवैध बालू विक्रेता ट्रैक्टर मालिकों का कब्जा है। इस बस स्टैंड का लोकार्पण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 24 फरवरी 2016 को संपन्न हुआ। इस बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।
प्रसाशनिक लापरवाही
दरअसल रेलवे स्टेशन के पास बस संचालक बस लगाना अधिक पसंद करते हैं ताकि वहां पर पैसेंजर उनको आसानी से मिल सके। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल कहते हैं कि बस स्टेशन में बसों को ठहराव करने के लिए कई बार बस संचालकों से वार्ता की गई है। आगे भी इस पर पहल कर बस स्टेशन में बसों के ठहराव पर सख्ती की जाएगी।
लागत का हिसाब
एक करोड़ 84 लाख 85 हजार
उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
स्थान शेखपुरा नगर परिषद
उद्घाटन की तिथि 24 फरवरी 2016
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!