• Friday, 01 November 2024
नदी में पानी लाने को एक योजना जिससे आएगी खुशहाली

नदी में पानी लाने को एक योजना जिससे आएगी खुशहाली

DSKSITI - Small

शेखपुरा

रविवार को नवादा जिला के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घमौल गांव में सकरी नाटी नदी जोड़ योजना संघर्ष समिति के द्वारा आज बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता घमौल के वर्तमान मुखिया लक्ष्मी नारायण सिंह किये और इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जितेंद्र उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस नाटी नदी योजना को लागू कर नदी को जोड़ने का काम करे ताकि इस से शेखपुरा, जमुई, नवादा जिला के किसानों को फायदा हो सके अगर सरकार इस योजना को जल्द से जल्द लागू नहीं करती हैं तो आने वाले चुनाव में सरकार को इस खमियाजा उठाना पड़ सकता है और समिति इस बार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी ।

समिति पिछले बार भी आंदोलन कर चुकी हैं औऱ केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती से भी मिली थी। इस बैठक में सुरेंद्र पाण्डे, संजय यादव, अनूप यादव, विपिन सिंह,सुनील रजक और सेकेडो लोग उपस्थित थे

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From