• Friday, 01 November 2024
OTP पूछा और खाते से 30 हजार सायबर ठग ने निकाल लिए

OTP पूछा और खाते से 30 हजार सायबर ठग ने निकाल लिए

DSKSITI - Small

बरबीघा

किसी को अपना otp नहीं बताना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही में खाते से पैसे गायब हो जाते हैं। ऐसा ही मामला देखने को मिला।

DSKSITI - Large

साइबर क्राइम गिरोह के ठगों ने एसबीआई बरबीघा के एक खातेदार रागिनी कुमारी के बैंक खाता से 30 हजार रुपये उड़ा लिया। घटना के सम्बंध में नगर क्षेत्र अंतर्गत शेरपर गांव निवासी राजनीति सिंह की पुत्री ने घटना के सम्बंध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने उल्लेख की कि गत 17 जून को उसके मोबाइल नम्बर पर कॉल आया कि मैं एसबीआई ब्रांच के काउंटर नम्बर -3 से बोल रहा हूँ। आपको एटीएम कार्ड डाक से भेजा गया था। लेकिन अपने एटीएम रिसीब नही किया। जिसके कारण आपका एटीएम लौटकर डाक विभाग से बैंक आ गया है। इस बात को वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी जाएगा । जिसका नम्बर आप बता देंगे। मैं उसकी बातों में आकर ओटीपी नम्बर बता दिया। तभी उसके द्वारा 30 हजार रुपये खाता से निकाल लिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From