• Friday, 01 November 2024
उर्वरक खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

उर्वरक खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

DSKSITI - Small

उर्वरक खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

शेखपुरा

जिले में उर्वरक की कालाबाजारी चरम पर है ₹265 का उर्वरक ₹350 तक दुकानों में कालाबाजारी के द्वारा बेचा जा रहा है। वहीं किसानों का एकमात्र उम्मीद बिस्कोमान है। जबकि बरबीघा बिस्कोमान में अधिकारियों की लापरवाही और पोस मशीन के काम नहीं करने से उर्वरक नहीं मिल रहा ।

हारकर एकमात्र शेखपुरा बिस्कोमान में उर्वरक लेने किसान उमड़ पड़े। धान के मुख्य सीजन पर उर्वरक को लेकर किसानों में परेशानी है। किसानों को भीड़ देखने को लेकर वहां आपाधापी हो गई। इस बीच बिस्कोमान के अधिकारियों के द्वारा भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस बुलानी पड़ी।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी भी फटकारना पड़ गया । बता दें कि बाजारों में ₹350 प्रति बोरा यूरिया की बिक्री की जाती है। हालांकि कृषि विभाग के द्वारा औपचारिकता करते हुए 8 उर्वरक के दुकानदारों को स्पष्टीकरण पूछा गया है। बताया जाता है कि यह केवल कानूनी औपचारिकता की गई है। बरसों से उर्वरक की कालाबाजारी चरम पर है । इसको लेकर कई लोगों के द्वारा ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक से शिकायत की गई है परंतु जिले में यूरिया के कालाबाजारी का मामला थम नहीं रहा।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From