कोविड-19 अपडेट: अब बचे हैं बहुत कम पॉजिटिव लोग
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में कोविड-19 की जांच की प्रक्रिया जहां जारी है वहीं अब कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में लगातार कमी आ रही है। कोविड-19 की कमी आने की वजह से रविवार को सरकारी आंकड़े के अनुसार 31 लोग ही पॉजिटिव बचे हैं । जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि शेखपुरा जिले में 31 पॉजिटिव लोग बचे हुए हैं। जिसमें 30 घर में रह रहे हैं । एक पॉजिटिव का इलाज विशेष राहत शिविर में किया जा रहा है।
शेखपुरा जिले में अब तक 113731 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है । जांच का यह अभियान जिले के सभी अस्पतालों में जारी है जिसमें से अब तक 2862 लोक पॉजिटिव पाए गए हैं। उसमें से 2829 लोग रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं। बाकी 30 एक्टिव के घर में रहकर रिकवर कर रहे हैं। एक का इलाज आइसोलेशन केंद्र में किया जा रहा है।
सभी अस्पताल में जांच
बता दें कि शेखपुरा जिले के सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंड अस्पतालों में कोविड-19 जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया जाता है। उसे भी अस्पताल आने वाले मरीजों को जांच की जाती है । स्पेशल कैंप लगाकर भी जांच करने का यह अभियान चलता है । पिछले कई दिनों से जांच के क्रम में पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। जिले में मात्र एक 30 लोग पॉजिटिव बचे हुए हैं।
Total Positive :- 2862
Recover :- 2829, Active Case :- 31 ,Home :- 30 ,Sample Collection :- 113731 , Till Date & Time ( As Per Portal)
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!