कोविड-19 पॉजिटिव में आ रही है कमी, अब बचे हैं केवल 143 एक्टिव
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में कोविड-19 में भारी कमी देखी जा रही है। पिछले 2 सप्ताह में यह 75% गिरकर आंकड़ा 143 रह गया है। यह कमी 2 सप्ताह में देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली आंकड़े में बताया गया है कि शुक्रवार को जिले में 143 पॉजिटिव बचे हैं। जिले में अब तक कुल 1649 पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें 1504 पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। वहीं उनमें से 128 लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। जिले में अब तक 32115 लोगों का कोरोनावायरस है।
14 अगस्त को शेखपुरा जिले में कुल 605 कोरोना के एक्टिव मरीज थे। 27 अगस्त को जिले में 163 एक्टिव मरीज बताए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों में बताया गया है कि 17 अगस्त को यह आंकड़ा घटकर 548 हुआ। जबकि 18 अगस्त को 471 हो गया। इसी तरह इसमें गिरावट देखी गई। 20 अगस्त को 380 एक्टिव केस जिले में रह गए। जबकि 1 अगस्त को इसमें और कमी देखी गई और 364 एक्टिव के बच गए। इसी तरह आंकड़ा रविवार को घटकर 354 रह गया। जबकि बुधवार तक यह 179 कोविड-19 एक्टिव मरीज जिले में बच गए।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!