पॉजिटिव निकले युवक के गांव को किया गया सील, डीएम बोली घबराने की जरूरत नहीं
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत गवय पंचायत के लोदीपुर गांव निवासी युवक का कोरोनावायरस पोजेटिव आना जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है। जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा इसको लेकर आपात बैठक बुलाई गई और सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रभावित गांवों को पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि गांव के 3 किलोमीटर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
दोस्त के साथ स्कूटी से आया युवक
पॉजिटिव पाया गया युवक मुंबई से अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर रविवार को अपने गांव पहुंच गया। वहां से ग्रामीणों के द्वारा इसकी प्रशासन को सूचना दी गई और रात्रि में 8:00 बजे युवक और उसके एक और दोस्त को जो गोसाईमरी गांव का निवासी है अशोका होटल के राहत केंद्र पर रखा गया। युवक के दोस्त के द्वारा होटल में तोड़फोड़ भी की गई थी। वहीं मंगलवार की शाम को युवक के पॉजिटिव आने की सूचना पर जिला में हड़कंप मच गया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि गांव को 3 किलोमीटर के दायरे में सील कर दिया गया है और सभी तरह की कार्रवाई की जा रही है। युवक जिस के संपर्क में आया था सभी का सैंपल लेकर पटना भेज दिया गया है और सभी सतर्कता बरती जा रही है।
[cec_corona country_code=”IN”]उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी सावधानी के कदम उठा रही है।
जिलाधिकारी इनायत खान लोगों से नहीं घबराने की अपील करते हुए जागरूक और सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही साथ सभी को घर से मास्क पहनकर निकलने की अपील की गई है। सब्जी दुकानदार, किराना दुकानदार सहित जितने भी दुकानदार दुकान खोलेंगे सभी को मास्क लगाकर खोलना है। नहीं तो कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
[ce_corona data_table=true]इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!