कोरोना वायरस : क्यूक मेडिकल रिस्पोन्स टीम का गठन
शेखपुरा
जिलाधिकारी शेखपुरा एवं पुलिस अधीक्षक शेखपुरा के द्वारा संयुक्ता आदेश जारी किया गया है जिसमें कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और संक्रमित व्यक्तियों को अस्पताल/स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाने तथा संक्रमण के दौरान किसी मृत्यु की सूचना पर त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई के लिए क्यूक मेडिकल रिस्पोन्स टीम का गठन किया गया है। इस टीम में कुंदन कुमार सहायक जिला योजना पदाधिकारी को प्रभारी पदाधिकारी मो॰-9431068620 को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्हें निदेश दिया गया है कि अपने टीम का पर्यवेक्षण ओर संचालन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा दिये गये निदेशों का अनुपालन भी करेंगे।
सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता शेखपुरा को इस टीम का वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है जो इसका सत्त पर्यवेक्षण और अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि शेखपुरा प्रखंड के लिए डाॅ॰ कमल रंजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा एवं दण्डाधिकारी के पद पर आनंद कुमार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मो॰-9431447133 एवं बरबीघा प्रखंड के लिए डाॅ॰ सुनीता एवं डाॅ॰ फैजल रेफ्रल अस्पताल बरबीघा एवं दण्डाधिकारी के पद पर डायमंड, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मो॰-7050999823 बरबीघा को प्रतिनियुक्त किया गया है।
अरियरी प्रखंड के लिए डाॅ॰ वीरमनी भारती पी॰एच॰सी॰ अरियरी एवं दण्डाधिकारी के पद पर मनोज कुमार शर्मा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मो॰-9470760865 अरियरी
चेवाड़ा प्रखंड के लिए डाॅ॰ आर॰ के॰ नारायण पी॰एच॰सी॰ चेवाड़ा एवं दण्डाधिकारी के रूप में राहुल कुमार राजस्व अधिकारी मो॰-9955224111 चेवाड़ा को प्रतिनियुक्त किया गया है।
शेखोपुरसराय के लिए डाॅ॰ विपीन कुमार शेखोपुरसराय पी॰एच॰सी॰ शेखोपुरसराय एवं दण्डाधिकारी के पद पर जयदेव कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी मो॰-9955522414 शेखोपुरसराय को प्रतिनियुक्त किया गया है।
घाटकुसुम्भा प्रखंड के लिए डाॅ॰ शम्भू शरण पाण्डेय पी॰एच॰सी॰ घाटकुसुम्भा एवं दण्डाधिकारी के पद पर राम प्रवेश कुमार प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक मो॰-8935921250 घाटकुसुम्भा को प्रतिनियुक्त किया गया है।
सदर अस्पताल शेखपुरा डाॅ॰ विनय कुमार एवं डाॅ॰ कुमारी संगीता और दण्डाधिकारी के पद पर शौकिन कनीय अभियंता पथ प्रमंडल मो॰ 7004232648 शेखपुरा को प्रतिनियुक्त किया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!