अच्छी खबर: 1303 लोगों ने अबतक कोरोना को हराया, एक्टिव केस की संख्या 1627
अच्छी खबर: 1303 लोगों ने अबतक कोरोना को हराया, एक्टिव केस की संख्या 1627
शेखपुरा
कोविड-19 के दूसरे दौर की महामारी जहां जानलेवा होती गई वही अच्छी खबरें भी आ रही है। बड़ी संख्या में लोग महामारी के दूसरे दौर में भी विजेता बनकर निकल रहे हैं। जिले में बुधवार को 126 लोगों ने कोविड-19 महामारी के वायरस को पराजित कर दिया।
जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि जख राजस्थान स्थित आइसोलेशन हेल्थ से 45 वर्षीय कुसुम देवी एवं 30 वर्षीय अमरेश कुमार के साथ 126 व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए । जिन्हें प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।
अभी तक के 29346 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें पॉजिटिव केस की संख्या 2941 हो गई है। इस समय जिले में एक्टिव केस की संख्या 1627 है। जिसमें से आइसोलेशन केंद्रीय में 60 एवं होम आइसोलेशन में 1567 है। मरने वालों की संख्या अब तक 11 है ।
जिले में कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1303 हो गई है। इस प्रकार लगातार स्वस्थ होकर कोविड-19 के संक्रमण से स्वस्थ होने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ।
जिलाधिकारी इनायत खान ने कहा कि कोविड-19 से अब घबराने की बात नहीं है ,बल्कि सावधानी और धैर्य बनाए रखना है। नकारात्मक समाचारों को भी देखने से परहेज करना चाहिए। आत्म बल एवं आत्मविश्वास बनाए रखने से हम लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल होंगे। सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह प्रसाद सिंह ने बताया कि रोगियों को बेहतर इलाज की जा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!