एक बड़े पुलिस पदाधिकारी भी कोरोना पाॅजिटिव, 251 पहुंचा आंकड़ा
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में कोरोना अपना पांव लगातार फैलाता जा रहा है। गुरुवार को आए आंकड़े में 251 की संख्या जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों ने पार कर ली। गुरुवार को कुल 16 लोगों की पहचान कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने के रूप में की गई। हालांकि तीन लोगों ने कोरोना वायरस को हरा कर घर वापसी भी की है। कोरोना वायरस के एक्टिव केस जिले में कल 66 था जबकि आज 79 हो गया।
बड़े पुलिस पदाधिकारी कोरोना से संक्रमित
जिले के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी कोरोना से संक्रमण हुए है। यह रिपोर्ट सदर अस्पताल में एंटीजन किट से लिया गया था। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि इसके कंफर्म करने के लिए एम्स भी सैंपल को भेजा गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना में बताया गया कि सोमवार को शेखपुरा अंचल ऑफिस से एक, एसबीआई कृषि शाखा से एक, एसबीआई मेन ब्रांच से एक, मुबारकपुर से दो, हसनगंज से एक, मनकॉल से तीन, मधेपुर से एक, पर बरबीघा के परसोबीधा से एक, शेखपुरा बाईपास रोड से एक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा से एक कर्मी की पहचान कोरोना पॉजिटिव के रूप में की गई।
- बरबीघा का सब्जी विक्रेता पाॅजिटिव आया है। इससे कई लोगों के पाॅजिटिव का खतरा बढ़ गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!