हां मैंने कोरोना को हराया: प्राणायाम, घरेलू उपचार और दवाई से कोविड-19 को हराया
हां मैंने कोरोना को हराया: प्राणायाम, घरेलू उपचार और दवाई से कोविड-19 को हराया
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में कोविड-19 महामारी में जहां संक्रमण में लगातार वृद्धि होती रही वहीं कई लोगों ने कोविड-19 विषाणु को पराजित करने में सफलता हासिल की। जिले में 1100 सौ से अधिक लोगों ने कोविड-19 विषाणु को पराजित कर दिया जबकि एक हजार के आसपास जिले में अभी कोविड-19 से संक्रमित लोग वर्तमान में हैं। उनमें से कई लोगों का इलाज आइसोलेशन केंद्र पर किया जा रहा है। 7 लोगों को यहां ऑक्सीजन पर रखा गया है।
कोविड-19 किसानों को हराने वाले में स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल का भी नाम शामिल है। वह कोविड-19 से संक्रमित हुए और लगातार दवाई इत्यादि का सेवन करते हुए कोविड-19 विषाणु को पराजित कर दिया। वह कहते हैं कि गर्म पानी, भाप के साथ-साथ चिकित्सकों के देख रही में दवाई का सेवन करना बहुत उपयोगी साबित हुआ।
इसी तरह विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक राज भी कोविड-19 विषाणु को पराजित करने में सफलता पाई। वह संक्रमण में आते ही दवाई का सेवन तो शुरू किया ही साथ ही साथ गर्म पानी, भाप लेना, काढ़ा का उपयोग शुरू कर दिया। साथ ही वे कहते हैं कि नकारात्मक खबरों का असर बहुत नेगेटिव रूप से उन पर पड़ा। फिर उनके द्वारा खबरों पर संज्ञान लेना बंद कर दिया गया । धीरे-धीरे अच्छा महसूस होने लगा। लोगों को उनके द्वारा नकारात्मक खबरों से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
बरबीघा के दवाई व्यवसाय विवेक शर्मा भी कोविड-19 को दूसरी बार पराजित किया। पहले दौर में भी वे संक्रमित हुए थे और विषाणु के चपेट में आ गए थे। दूसरी बार वह फिर से संक्रमित हो गया और विषाणु को पराजित करने में सफलता पाई। दवाई का सेवन के साथ साथ गरम पानी और काढा, नियमित प्राणायाम और योग से कोरोना को हराया।
- आप भी यदि कोरोना को हराया है तो अपना अनुभव 7992322662 पेे फोटो सहित व्हाट्सएप कारिये। हम उसे प्रकाशित करेंगे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!