• Friday, 01 November 2024
कोरोना स्क्रीनिंग टेस्टिंग कर दिया गया सुखा राशन

कोरोना स्क्रीनिंग टेस्टिंग कर दिया गया सुखा राशन

DSKSITI - Small

बरबीघा (शेखपुरा)

बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आदर्श विद्या भारती स्कूल परिसर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्क्रीनिंग टेस्टिंग मशीन द्वारा कोरोना का जांच किया गया । इस मौके पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कुमार रित्विक , अंचला अधिकारी अशोक कुमार, प्राचार्य संजीव कुमार के अलावा अन्य नगर कर्मी उपस्थित थे ।

DSKSITI - Large

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नगरकर्मियों द्वारा वार्ड नंबर 10,11,18,19, 20,21 मोहल्ला कोइरीबीघा एवं नारायणपुर के गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर ,दलित को वार्ड पार्षद विपिन चौधरी एवं राज किशोर कुमार के मौजूदगी में चिन्हित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बारी बारी से कोरोना स्क्रिनिंग टेस्टिंग मशीन द्वारा जांच कर चावल, दाल ,आटा ,सरसों तेल, साबुन ,मास्क, नमक एवं बच्चों के लिए बिस्किट आदि राशन सामग्री वितरण किया गया।

इस मौके पर प्राचार्य संजीव कुमार ने कहा कि आज कोरोना वायरस के बढ़ाते संक्रमण के कारण वैसे व्यक्ति जो खासकर मजदूर वर्ग के दिहाड़ी मजदूर और रिक्शा चालक को सबके सामने खाने-पीने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे संस्थान के द्वारा सूखा राशन कीट की व्यवस्था की गई है ताकि उनको कुछ दिनो की सुविधा मिले। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन ,नगर प्रशासन, सफाई कर्मी, एवं स्वास्थ्यकर्मी अपने घर परिवार को छोड़कर दिन रात अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा लोगों को सेवा दे रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि बरबीघा के सभी वार्डों में डोर टू डोर कोरोना संदिग्ध मरीजों की कोरोना वायरस से बचने के लिए स्क्रीनिंग मशीन के द्वारा जांच की जा रही है। ताकि यहां के लोग सुरक्षित रहें एवं संक्रमण कड़ी को तोड़ा जा सके। इन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From