• Friday, 01 November 2024
डॉ श्री कृष्णा सिंह आईटीआई में दीक्षांत समारोह का आयोजन

डॉ श्री कृष्णा सिंह आईटीआई में दीक्षांत समारोह का आयोजन

DSKSITI - Small

डॉ श्री कृष्णा सिंह आईटीआई में दीक्षांत समारोह का आयोजन 

 

बरबीघा, शेखपुरा 

 

शेखपुरा जिले के बरबीघा में रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। यह दीक्षांत समारोह बरबीघा के डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह आईटीआई में किया गया। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह शामिल हुए।

मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था के निदेशक अरुण साथी तथा शिक्षक रूपेश कुमार के द्वारा अंग वस्त्र एवं डॉ श्री कृष्णा सिंह का प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।

समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने  छात्र और छात्राओं को प्रेरित कर कहा कि ए पी जे अब्दुल कलम से सभी को सीखने की जरूरत है । उन्होंने कई बार ठोकर खाई और असफलता भी हाथ लगी परंतु उनका सपना नहीं टूटा और वह देश के सर्वोच्च शिखर राष्ट्रपति तक पहुंचे। मिसाइल मैन भी बने। उन्होंने लोगों से सपना देखने और उसे पूरा करने के लिए मेहनत करने की बात भी कहीं।

DSKSITI - Large

समारोह में शिक्षक गणनायक मिश्र भी अतिथि के रूप में शामिल हुए। पत्रकार कौशल कुमार की भी उपस्थित रही। सभी अतिथियों के द्वारा छात्रों एवं छात्राओं को सफलतापूर्वक परीक्षा पास कर करने पर प्रमाण पत्र का वितरित किया गया।

 

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य, शिक्षक इत्यादि की भी उपस्थित रही . रूपेश कुमार ने कहा कि आईटीआई में भविष्य उज्जवल है और छात्र लगन से पढ़ाई करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होंगे तो संस्था का नाम रोशन होगा। इस अवसर पर वरुण सिंह, राजेश कुमार, रितेश कुमार इत्यादि की भी उपस्थित रहे।

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From