केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक की लहर, सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी जानकारी
न्यूज़डेस्क
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना सांसद एवं उनके पुत्र चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी है। अपने ट्विटर संदेश में उन्होंने पिताजी के इस दुनिया में नहीं रहने की जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की खबर मिलने पर शोक की लहर दौड़ गई है। केंद्र से लेकर राज्य के नेताओं के द्वारा अपनी संवेदना व्यक्त की जा रही है । बता दें कि चिराग पासवान इसकी जानकारी दी है। उधर बताया जा रहा है पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। इसके बाद अचानक उनका निधन हो।
क्या कहा चिराग ने
पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
Miss you Papa
शोक की लहर
लोजपा के नेता व्यक्त कर रहे हैं शोक संवेदना
लोजपा के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली, लोजपा नेता मधुकर कुमार ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। एक अभिभावक के खो देने के जैसा है। रामविलास पासवान ने गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी और उन्हें आवाज दी है। सभी समाज को मिलाकर चलने की पहचान रामविलास पासवान की है। देश और प्रदेश की राजनीति में अपनी गहरी छाप छोड़ी है।
पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2020
Miss you Papa… pic.twitter.com/Qc9wF6Jl6Z
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!