• Friday, 01 November 2024
लघु क्रेशर संघ की बैठक में मजदूरों के पलायन पर चिंता

लघु क्रेशर संघ की बैठक में मजदूरों के पलायन पर चिंता

DSKSITI - Small

लघु क्रेशर संघ की बैठक में मजदूरों के पलायन पर चिंता

शेखपुरा

शेखपुरा जिला लघु क्रेशर उद्योग संघ की बैठक बबलू महतो नीरपुर के निजी सभागार में संगठन के अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय के अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिले के तमाम लघु क्रेशर अनुज्ञप्ति धारियों के समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। साथ ही साथ क्रेशर में लगे सैकड़ों मजदूरों के रोजगार की गारंटी के लिए रणनीति बनाई गई।

बैठक में जिले के अंदर छोटे क्रेशर से संबंधित तमाम मजदूरो को काम नहीं मिलने से दूसरे राज्यों में पलायन नहीं हो इसके लिए गंभीरता पूर्वक विचार किया गया और काम मिलने की गारंटी के लिए भी रणनीति बनाई गई।

बैठक में सर्वसम्मति फैसला लिया गया है कि तमाम लघु क्रेशर चालू रहे एवं मजदूरों को काम मिलने की गारंटी के साथ-साथ संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक महीना बैठक करते रहने और संघर्ष चालू रखने का फैसला लिया गया।

जिनकी भी जो भी समस्याएं हैं, संगठन के तमाम निर्वाचित पदाधिकारी से संपर्क कर रखे। जिस के निदान के लिए संगठन के पदाधिकारी तत्पर रहेंगे। बैठक में विजय कुमार (सिपाही जी) उपाध्यक्ष बबलू महतो कोषाध्यक्ष, सहायक सचिव महेश कुमार, गौरी शंकर गुप्ता, राधे प्रसाद ,विनोद कुमार यादव ,मनोज कुमार गुप्ता, आबिद जफर, कुंदन कुमार, जोधन पंडित, बिट्टू कुमार उपस्थित थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From