दुर्गा पूजा में डीजे पे प्रतिबंध। सभी पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य। कमिश्नर ने की समीक्षा।
शेखपुरा।
पंकज कुमार पाल आयुक्त मुंगेर प्रमंडल की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में विधि व्यवस्था एवं भू-विवादों की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में योगेन्द्र सिंह जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के द्वारा जिले विधि-व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया गया।
उन्होने कहा कि दुर्गा पूजा को शांति एवं सदभाव वातावरण में मनाने के लिए जिले के अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील 103 स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 593 लोगाों को नोटिस निर्गत किया गया है।
06 अक्टूबर को टाउन हाॅल में अधिकारियों एवं पूजा समिति के प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई है। 13 अक्टूबर 2018 को पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए ब्रिफिंग की जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष 16.10.2018 से 24 घण्टे कार्यरत रहेगा।
आयुक्त ने कहा कि जिले के भीड़ वाले स्थलों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैयानात करें। सभी पूजा पंडालों के भौतिक स्थिति की जंाच करायेंगे, जिससे कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे। सभी पूजा पंडालों एवं भीड़ वालों स्थलों पर सी0सी0टी0भी0 अवश्य लगायें । सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में सघन निगरानी करें।
सभी पूजा पंडालों में 40 से 50 भोलिंटीयर को परिचय पत्र देकर प्रतिनियुक्त करेंगे। पूजा पंडालों में शांति व्यवस्था कायम करना उनकी जिम्मवारी होगी। उन्होने जिलाधिकारी को निदेश दिया है कि दुर्गा पूजा विर्सजन वाले रूट पर भी सी0सी0टी0भी0 लगाकर निगरानी करें। इसका व्यपाक प्रचार-प्रसार किया जाय।
संवेदनशील स्थलों पर भी सी0सी0टी0भी0 लगाकर निगरानी करायें। आयुक्त ने कहा कि डी0जे0, अश्लील गाना एवं फाब्तिय कसने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
छोटी या बड़ी घटनाओं की जानकारी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी ससमय सूचना डी0एम0, एस0पी0 आदि को देना सुनिश्चित करें। दण्डाधिकारी सजग तथा सक्रिय रह कर अपने कर्तव्य का पालन करें। एस0डी0ओ0 एवं एस0डी0पी0ओ0 को निदेश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त स्थलोें पर भ्रमण कर दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करायेंगे।
उन्होने कहा कि बिना लाईसेन्स के एक भी दुर्गा पूजा पंडाल की अनुमति नहीं दें। सभी विसर्जन रूट का सत्यापन अवश्य करा लें।
जीतेन्द्र मिश्रा पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय भी दण्डाधिकारी एवं पूलिस पदाधिकारी सक्रिय रहेंगे। पंडाल में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विसर्जन के समय जुलूस के साथ जायेेंगे एवं साथ लौटेगें।
विसर्जन के समय शहर की विजली काट देंगे। असमाजिक तत्वों पर धारा 107 एवं 110 के तहत नोटिस करेंगे एवं एस0डी0ओ0 बाॅनडाउन करेंगे। एस0डी0ओ0 को निदेश दिया गया है कि बाॅनडाउन की संख्या को बढ़ायें। प्रत्येक शनिवार को सीओ एवं थानाध्यक्ष भूमि विवादों को सुनवाई करेंगें एवं समाधान का सार्थक प्रयास करेंगे। सभी थाना प्रभारी इसे अपनी डायरी में लिखना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 60 प्रतिशत के अधिक विवाद भूमि की समस्या से हो रहा है।
योगेन्द्र सिंह जिलाधिकारी ने कहा कि 08 अक्टूबर से जिलो के सभी 06 अंचलों में आॅनलाईन लगान जमा करना शूरू हो गया है। बैठक में उन्होने इसके प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। आयुक्त ने कहा कि इससे कर्मचारियों पर निर्भता समाप्त हो जायेगी। रैयतों को लगान देने में सुविधा होगी। उन्हें कर्मचारियों के पीछे भागना अब नहीं पड़ेगा। जिलाधिकारी को इसके बारे व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि म्यूटेशन का कार्य भी आॅनलाईन हो रहा है। आयुक्त ने कार्याें पर संतोष जताया और कहा कि आपका बेहतर तैयारी हैं।
पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कि दुर्गा पूजा में डी0जे0 एवं लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होने कहा कि इसके बदले पारंपरिक वाद्यय यंत्र, ढोलक, झाल, सहनाई, हरमोनियम आदि का प्रयोग करें।
दिये गये प्रपत्र में लाईसेन्स के लिए आवेदन दें, प्रर्याप्त संख्या में अपना भोलेन्टियर अवश्य रखें। पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि आपके ही व्यक्ति घटना के अंजाम देते हैं और भूगताना भी आपके परिवारों को पड़ता है। जुलुस में तलवार, भाला आदि अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होने कहा कि जिला प्रशासन से सहयोग लें वे आपकी समस्यों को समाधान के लिए तैयार हैं। पूजा पंडालों में सी0सी0टी0भी0 कैमरा अवश्य लगायें। महुरी टोला एवं लालबाग में विद्युत व्यवस्था के संचरण को ठीक कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया। तार को निर्धारित उंच्चाई पर लगाने का भीे निर्देश दिया और कहा के केवल तार का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बरबीघा में जाम की समस्या के समाधान के लिए दो दिनों के अन्दर विशेष बैठक बुलायी जायेगी और नो इन्ट्री की समय-सीमा बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।
आज की समीक्षा बैठक में सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, मृगेन्द्र प्रसाद सिंह सिविल सर्जन, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, अमीत शरण एस0डी0पी0ओ0, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी अंचलाधिकारी के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी उपस्थि थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!