लालटेन का क्या काम, हमने घर घर बिजली पहुंचा दी: नीतीश कुमार
बरबीघा/घाटकुसुम्भा
पहले बिजली नहीं थी तो लालटेन का युग था, अब गांव गांव में बिजली पहुंच गई है वैसे में लालटेन कि अब क्या आवश्यकता है। इस तरह का तंज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं का नाम लिए बगैर जबर्दस्त प्रहार किये।
मुख्यमंत्री शेखपुरा के घाटकुसुंभा और बरबीघा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। शनिवार को आयोजित चुनावी सभा में बोलते हुए उन्होंने लालू यादव के परिवार पर जमकर हमला बोला और भ्रष्टाचार में संलिप्त बताया।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग सत्ता इसलिए चाहते हैं कि वह धान उपार्जन कर सके जबकि हमारा काम सत्ता से सेवा का है।
हम सत्ता आपकी सेवा के लिए चाहते हैं और कुछ लोग सत्ता अपनी सेवा के लिए चाहते हैं।
हमको जनता की सेवा पर भरोसा है और 13 साल की मजदूरी के रूप में हमारे प्रत्याशियों को जिताने का काम करिए।
नीतीश कुमार ने कहा कि गांव गांव जर्जर बिजली के तार को बदला जा रहा है।
15 साल से पति पत्नी के शासन में कुछ भी विकास देखने को नहीं मिला। हमारा काम सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का है जबकि कुछ लोग अपने परिवार को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं।
घाटकुसुम्भा की चुनावी सभा में विधायक रणधीर कुमार सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे। जबकि बरबीघा के चुनावी सभा में पूर्व विधायक गजानंद शाही सहित मंच पर राजसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, सूरजभान सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद, अंजनी कुमार, उमेश पटेल, संतोष कुमार शंकु, प्रमोद चंद्रवंशी, पवन किशोर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!