पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 16 अगस्त से खुल रही है, जानिए क्या है नियम
पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 16 अगस्त से खुल रही है, जानिए क्या है नियम
न्यूज़ डेस्क
बिहार सरकार के द्वारा पहली क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था कर दी गई है। बिहार सरकार के द्वारा 16 अगस्त से इन बच्चों के स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इस निर्देश के साथ-साथ कोविड-19 महामारी से निपटने के नियमावली को भी जारी किया गया है।
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ट्वीट करके यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी में बच्चों की देखभाल को लेकर नियम बनाया गया है। जिसमें बस को नियमित रूप से हर दिन सैनिटाइज करना अनिवार्य कर दिया गया है। बस के हैंडल को सैनिटाइज करना इसमें शामिल है। साथ ही साथ बच्चों को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
16 अगस्त से कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटना जिला शिक्षा प्रशासन की ओर से स्कूल बसों और परिसर के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा के साथ बच्चों की सुरक्षा का पूरी तरह ध्यान रखा जाए, यह हमारी प्राथमिकता है।@Jduonline pic.twitter.com/X2qUNkHbIV
— Vijay Kumar Choudhary (@VijayKChy) August 9, 2021
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!