CORONA NEWS : बिहार चुनाव की तैयारी में 1000 पर बनेगा नया बुथ, राजनीतिक दलों से साथ बैठक
शेखपुरा
समाहरणालय के मंथन सभागार में सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में बिहार विधान सभा 2020 का निर्वाचन के आलोक में मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के बाद मुल मतदान केन्द्रो में परिवर्तन तथा 1000 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रो पर सहायक मतदान केन्द्र बनाये जाने के प्रस्ताव पर मान्यता प्राप्त राजनितिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई।बैठक में उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों को बताया गया कि 169 शेखपुरा विधान सभा में 04 मूल मतदान केन्द्र तथा 170 बरबीघा विधान सभा क्षेत्र में 04 मतदान केन्द्रो के भवन परिवर्तन का प्रस्ताव है। भवन परिवर्तन का मुख्य कारण पूर्व के भवन का जर्जर होना तथा उसके स्थान पर अधिक उपयुक्त भवन की उपलब्धता है।
उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर के द्वारा बताया गया कि आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए 1000 मतदाताओं पर सहायाक मतदान केन्द्र बनाया जायेगा। इस क्रम में इस आधार पर 169 शेखपुरा विधान सभा में 104 तथा 170 बरबीघा विधान सभा में 89 तथा कुल 193 मुल मतदान केन्द्रों पर सहायक मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव है। बनने वाले 193 सहायक मतदान केन्द्रो में 152 मतदान केन्द्रों में मुल मतदान केन्द्र भवन में जबकि शेष 41 मतदान केन्द्र उपयुक्त जगह के अभाव में मतदान केंन्द्र/परिसर में बदलने का प्रस्ताव पर दो दिनों में राजजनितिक दलो से लिखित सुझाव आमंत्रित किये गये है ताकि प्राप्त प्रस्ताव पर सम्यक विचार/जाॅंच कराकर प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा सके।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!