चुनाव 2019: डीएम ने बीएलओ को लगाई फटकार
शेखपुरा।
सुश्री इनायत खान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज टाउन हाॅल शेखपुरा में लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के मतदाता जागरूकता अभियान, सेक्टर पदाधिकारियों के साथ सहभागिता, दिव्यांगजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने, मतदान के पूर्व मतदाता पर्ची का वितरण, वी॰वी॰ पैट का प्रशिक्षण इत्यादि कार्य को सम्पन्न कराने के लिए जिला के सभी बी॰एल॰ओ॰ विशेष निर्देश दिये गये। उन्होंने बी॰एल॰ ओ॰ को निर्देश दिये कि अपने-अपने कर्तव्य और दायित्व को समझते हुये ससमय कार्य विधि पूर्वक पूर्ण करें। अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के सकारात्मक और नकारात्मक कारकों के बारे में स्पष्ट जानकारी दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि 75 प्रतिशत से अधिक मतदान सम्पन्न कराया जा सकें। नोमिनेशन के पहले तक अहर्ता प्राप्त नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ना है। मृत व्यक्यिों/स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढॅग से सम्पन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठायें जा रहे है। मतदान के लिए सभी मतदाताओं को उत्साहित करना है कि कोई मतदाता ना छुटे। सभी दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने का निर्देश बी॰एल॰ओ॰ को पूर्व में ही दिया गया था। लेकिन कुछ बी॰ एल॰ ओ॰ के द्वारा अपेक्षित कार्य नहीं किया गया है। जिस मतदान केंद्र पर 10 या 10 से अधिक दिव्यांग मतदाता होने पर व्हील चेयर की व्यवस्था की जायेंगी। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो और वे सुगमता के साथ मतदान कर सकें। स्वच्छ एवं पारदर्शी एवं उत्सवी महौल में मतदान करेंगे। मतदाता पर्ची का वितरण ससमय बी॰एल॰ओ॰ करेंगे। जिनके पास ईपीक कार्ड नहीं होगा वे अब मतदाता पर्ची के साथ 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से 01 दस्तावेज लेकर मतदान केंद्र पर जायेंगे। सी॰वीजिल के बारे में भी विस्तार से बताया गया। 1950 नं॰ डायल कर कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित जानकारी निःशुल्क प्राप्त कर सकतें है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बी॰एल॰ओ॰ को कहा कि प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला को गंभीरता से लें और विषय वस्तु को ठीक से समझें और उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। मन से गलतफहमी को निकाल दें और दिये गये कार्यों को ससमय पारदर्शी ढॅंग से पूर्ण करें। ए॰ एस॰ डी॰ निर्वाचन शब्द के बारे में विस्तार से बताया गया और बी॰ एल॰ ओ॰ से प्रश्न भी किया गया। उन्होंने कहा कि टीम भावना से कार्य करें। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सूचना के साथ नामांकित करें। सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली, रैम्प, पानी, शैड, फर्नीचर आदि को व्यवस्थित करने का निर्देश दिये गये। जिन बुथों पर इसकी कमी है वे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब सूचित करेंगे। सभी बी॰ एल॰ ओ॰ ईवीएम एवं वी॰वी॰ पैट का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन कर ईवीएम एवं वी॰वी॰ पैट की जानकारी आम मतदाताओं के बीच प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
आज टाउन हाॅल में 02 शिप्ट में जिला के सभी 497 बी॰ एल॰ ओ॰ को लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के संदर्भ में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। हरिशंकर राम अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-वरीय निर्वाचन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला स्थापना प्रभारी, प्रशांत शेखर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!