कब और कितनी बाइक की चोरी के बाद जागेगी पुलिस, फिर एक बाइक की चोरी
कब और कितनी बाइक की चोरी के बाद जागेगी पुलिस, फिर एक बाइक की चोरी
बरबीघा
बरबीघा में बाइक की चोरी करना चोर गिरोह के लिए बाएं हाथ का काम हो गया। दिनदहाड़े थाना के बगल से अस्पताल के सामने भरी बाजार कहीं से कभी भी किसी भी समय बाइक की चोरी हो रही है। बाइक चोरी की इस घटना से बरबीघा वासी त्राहिमाम कर रहे हैं। परंतु पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पिछले महीने लगातार दर्जनों बाइक की चोरी हुई है परंतु एक भी रिकवरी अठव्स गिरोह के खुलासे का काम पुलिस से संभव नहीं हुआ है।
इसी कड़ी में शनिवार को बरबीघा अस्पताल के ठीक सामने रेडीमेड दुकान से एक बाइक की चोरी दोपहर में कर ली गई। बाइक वहीं के रेडीमेड दुकानदार संजीव कुमार की थी । बाइक की चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई है।
पिछले महीने चोरी की घटना
मई महीने में हुई चोरी की घटना के पीड़ित
कन्या पाठशाला के ठीक पीछे स्थित शिक्षक अनवर आलम के घर के आगे से बाइक गायब ।
सकलदेव नगर मोहल्ले में चंदन कुमार के घर के आगे लगी उनकी बुलेट की चोरी।
परसोबीघा मोहल्ले से बैंक मैनेजर उदय शंकर की पल्सर बाइक की चोरी
परसोबीघा मोहल्ला में मकान के आगे से बैंक कर्मचारी राजीव कुमार की अपाचे वाइक की चोरी
गोलापर स्थित स्कूल के बाहर से नवीन कुमार पैशन प्रो बाइक की चोरी।
केनरा बैंक के निकट निर्माणाधीन मकन के बाहर से हीरो के पैशन प्रो बाइक की चोरी
गोलापर पर से घर के आगे से राजकुमार साव की ग्लैमर बाइक की चोरी
गोलापर पर से फ्रिज मिस्त्री रिजवान की बाइक चोरी
गोलापर से दुकानदार गौरव कुमार की अपाचे बाइक
गोलापर से खरीदारी करने पहुंचे दुकानदार नसरतपुर निवासी कौशलेंद्र पांडे की स्पेलन्दर बाइक
गोलापर से सर्वा निवासी सतनारायण कुमार की हीरो की बाइक की चोरी।
हाई स्कूल के पास स्थित क्लीनिक के बाहर से पुरवा निवासी मनोज सिंह की स्प्लेंडर बाइक की चोरी
श्रीकृष्ण सिंह चौक के समीप उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के समीप से जमालपुर निवासी संतोष कुमार की बाइक की चोरी
थाना गेट के सामने से दिनकर नगर निवासी शिक्षक की बाइक की चोरी
परसोंबीघा से शेर पर निवासी व्यक्ति की बाइक की चोरी
फैजाबाद मोहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार की स्प्लेंडर बाइक घर के आगे से चोरी
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!