शेखपुरा से विक्रमशिला एक्सप्रेस चलाने की मांग पर चिराग पासवान ने की पहल
शेखपुरा से विक्रमशिला एक्सप्रेस चलाने की मांग पर चिराग पासवान ने की पहल
शेखपुरा
शेखपुरा निवासी प्रशांत कुमार के द्वारा ट्विटर के माध्यम से लोजपा के सांसद चिराग पासवान एवं चंदन कुमार से शेखपुरा जिला होते हुए विक्रमशिला एक्सप्रेस को चलाने की मांग सप्ताह में 2 दिन के लिए की गई । इस मांग पर चिराग पासवान के द्वारा तत्काल पहल करते हुए ऑफिस का नंबर पर उपलब्ध कराया गया और समस्या रखने के लिए कहा गया।
इस विषय पर अपनी समस्या को रखा गया है और चिराग पासवान के द्वारा इस पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशांत कुमार ने बताया कि शेखपुरा रेलवे स्टेशन से होते हुए नवादा , गया होकर विक्रमशिला एक्सप्रेस को दिल्ली तक चलाने की मांग की गई है । जिले के लोगों को दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए दूसरे दूसरे स्टेशनों पर जाकर परेशान होना पड़ता है । इस रूट से विक्रमशिला चलने से नवादा शेखपुरा जिले के लोगों को काफी सहूलियत होगी । इसीलिए यह मांग किया गया जिस पर सांसद चिराग पासवान ने पहल की है।
आदरणीय @iChiragPaswan जी व @ChandanSinghMP जी,शेखपुरा जिला को आप दोनों के रूप में युवा सांसद मिला है कृपया विक्रमशिला एक्सप्रेस को सप्ताह में कम से कम 2 दिन शेखपुरा नवादा भाया गया होकर नई दिल्ली तक चलाने की मांग रेलमंत्री @PiyushGoyal सर से की जाय।🙏🙏
— Prashant Kumar Niku (@PrashantKrNiku) April 1, 2021
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!