चिराग पासवान बोले- बिहार में मध्यावधि चुनाव की कर रहा हूं तैयारी
बरबीघा, शेखपुरा
जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद चिराग पासवान शनिवार को शेखपुरा पहुंचे। इस दौरान उनका अभिनंदन और स्वागत पार्टी के बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं ने बरबीघा के मिशन ओपी के पास किया। बरबीघा पहुंचने पर उन्होंने अंबेडकर की प्रतिमा एवं बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मौके पर कहा कि बिहार में मध्यावधि चुनाव की तैयारी कर रहा हूं। जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। इसीलिए यात्रा निकाली है। बिहार में हर हाल में मध्यावधि चुनाव होगा।
नीतीश कुमार के राज में अपराध बढ़ रहे हैं। जंगलराज का जुमला खत्म हो चुका है। बरबीघा में हर्षराज हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार भर में इसकी चर्चा हुई परंतु अपराधी पकड़ में नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि माननीय रामविलास पासवान जी का सपना था बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का उसको जनता के सहयोग से पूरा किया जाएगा। शेखपुरा में भी उनका जमकर स्वागत किया गया। जगह-जगह फूल माला से कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक उनका अभिनंदन किया। लोजपा के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली इसकी अगुवाई कर रहे थे।
https://youtu.be/7AsH_6oefEU
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!